Rakshabandhan Shopping Markets: भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन जल्दी ही आने वाला है। हर साल राखी का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। ऐसे में इस बार राखी का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं। वहीं, इस खास मौके पर भाई अपनी बहन की सुरक्षा का वचन देने के साथ-साथ कुछ स्पेशल गिफ्ट भी देते हैं।
ऐसे में अगर आप भी इस खास मौके पर बहन के लिए सुंदर और ट्रेंडी साड़ी या सूट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपके लिए दिल्ली में कुछ खास मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं। यहां पर आपको कम दाम में बेहतरीन डिजाइन की साड़ियां और सूट मिल जाएंगी।
सरोजिनी नगर मार्केट
दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट ट्रेंडी और अफॉर्डेबल कपड़ों के लिए जाना जाता है। यहां पर आपको कम दाम में अच्छे फैब्रिक में डिजाइनर लुक वाली साड़ियां और सूट मिल सकते हैं। अगर आपकी बहन कॉलेज में पढ़ती है या फिर ऑफिस जाती है, तो आप उनकी पसंद वाला सूट भी यहां से खरीद सकते हैं।
चांदनी चौक
चांदनी चौक से आप सुंदर से सुंदर साड़ी और सूट की शॉपिंग अन्य जगहों की तुलना में काफी कम कीमत पर कर सकते हैं। चांदनी चौक मार्केट में आप अलग-अलग डिजाइन्स वाली साड़ियों से लेकर सूट तक की खरीदारी कर सकते हैं। यहां से आप अपनी बहन के लिए ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं।
8 या 9 अगस्त, कब है रक्षाबंधन?
सदर बाजार
सदर बाजार साड़ी और सूट खरीदने के लिए सबसे किफायती बाजारों में से एक है। यहां न केवल साड़ियां बल्कि और भी कई तरह की चीजें बेहद सस्ते दामों में मिल जाती हैं। ऐसे में अगर आप इस रक्षाबंधन अपनी बहन के लिए साड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो सदर बाजार से खरीद सकते हैं। यहां से आप बेहतरीन डिजाइनों वाली साड़ियां और अन्य उपहार कम दाम में खरीद सकते हैं।
लाजपत नगर
लाजपत नगर मार्केट ट्रेंडी कपड़ों की शॉपिंग के लिए बेस्ट जगह है। यहां आप सुंदर से सुंदर साड़ी और डिजाइनर कपड़े खरीद सकते हैं। आप यहां अपनी बहन के लिए फ्रॉक सूट, प्लाजो कुर्ता और फिर शरारा सूट तक खरीद सकते हैं।
करोल बाग मार्केट
फेस्टिव शॉपिंग के लिए दिल्ली का करोल बाग मार्केट काफी फेमस है। यहां पर आपको ब्रांड्स से लेकर लोकल डिजाइनर के भी कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। आप यहां मौजूद गफ्फार मार्केट भी जा सकते हैं, जो सस्ती और वैरायटी वाली साड़ियों के लिए जानी जाती है।
Belly Fat: पेट की चर्बी अब दोगुनी रफ्तार से होगी कम, बस फॉलो करें बाबा रामदेव के बताए ये 5 आसान उपाय