Raksha Bandhan Aarti Thali: रक्षाबन्धन का त्योहार इस साल 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। पंचांग के मुताबिक 30 अगस्त को ये त्योहार रात के 9 बजे से अगले दिन सुबह 31 तारीख को 7 बज कर 5 मिनट तक मनाया जाएगा। माना जा रहा है कि ये समय राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त है। रक्षाबन्धन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते की डोर को मजबूत करता है। इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर टीका लगाकर हाथ पर राखी बांधती है। रक्षाबंधन के इस त्योहार में सबसे ज्यादा अहमियत पूजा की थाली की है।

पूजा की थाली जिसमें भाई को तिलक लगाने के लिए कुमकुम,अक्षत,दीपक,रक्षा सूत्र,राखी,मिठाई,नारियल और गंगाजल मौजूद होता है। राखी के दिन के लिए बहने अपने भाई को राखी बांधने के लिए पूजा की थाली की खास तरीके से सजावट करती हैं। आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए आप पूजा की थाली की सजावट कैसे कर सकती हैं।

रक्षाबंधन पर पूजा की थाली कैसे सजाएं

  • रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधनी है तो सबसे पहले पूजा के लिए थाली लें। थाली आप अपने हिसाब से चांदी,पितल,स्टील और तांबे की ले सकती हैं।
  • इस थाली को पूजा के लिए इस्तेमाल करने से पहले आप इसे सबसे पहले पवित्र कर लें। थाली गंगाजल से साफ करके पवित्र होगी।
  • थाली को पवित्र करने के बाद उसे सजाने के लिए उसमें लाल या पीले रंग का कवर लगाएं।
  • थाली को सजाने के लिए फूलों को थाली पर बिछा दें।
  • थाली में कवर लगाने के बाद गंगा जल का छोटा सा क्लश रखें और इस क्लश की पूजा करें।
  • अब थाली में बाई तरफ राखी को खोलकर रखें। राखी के पास आप भाई का मुंह मीठा करने के लिए मिठाई भी रखें।
  • थाली में भाई को तिलक लगाने के लिए कुमकुम,चावल,केशर का धागा,सरसों के दाने,दूर्वा,मिश्री,हल्दी,5 लौंग,1 पान कोर,1 सुपारी,एक पानी बीडा और 5 बादाम भी रखें।
  • पूजा की थाली में आप सोना,चांदी का सिक्का या फिर 5 रूपये या 10 रूपये का सिक्का रखें।
  • पूजा की थाली में श्रीफल पर स्वास्तिक बनाकर रखें।
  • आप पूजा की थाली सजा रही हैं तो दही और मिश्री भी थाली में रखें शुभ माना जाता है।
  • पूजा की थाली में दीपक भी बेहद जरूरी है। आप दीपक चांदी का,पीतल का या फिर मिट्टी का भी रख सकते हैं। दीपक में घी में डूबी हुई बत्ती लगाएं और दीपक को जलाएं।
  • थाली में सिर ढकने के लिए रूमाल या कपड़ा भी रखें।
  • रक्षाबंधन के दिन पूजा करने के लिए आपकी थाली तैयार है।