Raksha Bandhan 2019, Rakhi Designs 2019 : रक्षा-बंधन के मौके पर भाई-बहन एक-दूसरे को गिफ्ट्स, फोटोज और मैसेजेज के जरिए सरप्राइज करते हैं। राखी के मौके पर हर भाई-बहन बहुत खुश रहते हैं। जो एक-दूसरे के साथ नहीं होते हैं वह फोटोज, ग्रीटिंग्स और इमेजेज भेजकर एक-दूसरे को राखी की शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही कई अपने भाई-बहन को गिफ्ट्स और कार्ड्स के जरिए सरप्राइज भी देते हैं। इसके अलावा हर बहनें अपने भाईयों को अच्छे-सुंदर और डिजाइनर राखी भेजकर उन्हें रक्षा-बंधन की ढेर सारी बधाई देती हैं।

जैसा कि हमें पता है कि इस साल राखी का त्योहार 15 अगस्त को पूरे देशभर में सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन स्वतंत्रता दिवस भी है। बता दें कि राखी बांधने का शुभ समय होता है और ऐसा माना जाता है कि यह उस शुभ घड़ी में राखी ना बांधी जाए तो कुछ अशुभ हो सकता है। इस राखी के मौके पर पूर्णिमा भी पड़ा है। सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 5:30 बजे तक राखी बांधने की शुभ घड़ी मानी जा रही है। इस रक्षा-बंधन के मौके पर अपने भाई-बहनों को यह डिजाइनर राखी के इमेजेज और फोटोज भेजकर उन्हें हार्दिक बधाई दें।

सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2019
(Source: Dreamstime)

आसमान पर हैं सितारे जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे मेरी बहन,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यही दुआ है मेरी।।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2019

(Source: Dreamstime)
(Source: Dreamstime)
(Source: Dreamstime)

ये है प्यार का पावन एहसास,
तेरा भाई तेरे पास है,
याद है हमें,
वो हमारा बचपन,
ये लड़ना झगड़ना और मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार।।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2019

(Source: Dreamstime)

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देख इसे छलक उठी आंखें हमारी।।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2019

(Source: Dreamstime)