उत्तर प्रदेश का प्रतापगढ़ जिला और राजा भैया एक दूसरे के पर्याय माने जाते हैं। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार निर्दलीय चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। राजा भैया की गिनती बाहुबली विधायकों में होती है। उनपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजा भैया एक बार फिर चर्चा में हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

राजनीतिक रसूख के अलावा राजा भैया करोड़ों की संपत्ति के भी मालिक हैं। Myneta के मुताबिक, साल 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान दिए अपने हलफनामे में राजा भैया ने बताया था कि उनके पास कुल 14 करोड़ 25 लाख 84 हजार रुपए की संपत्ति है। तब दी जानकारी के मुताबिक राजा भैया के परिवार के बैंक खातों में कुल 3 करोड़ 18 लाख 97 हजार 796 रुपए थे। वहीं, बाहुबली विधायक के पास कुल 68 लाख 69 हजार 451 रुपए की कीमत की कारें हैं।

परिवार के पास हैं 2 करोड़ से अधिक के गहने: राजा भैया के पास लाखों रुपये की ज्वेलरी भी है। 2017 में उनके पास मौजूद ज्वेलरी की कीमत 96 लाख 17 हजार 400 रुपए थी। वहीं, उनकी पत्नी के पास कुल 1 करोड़ 17 लाख 37 हजार 440 रुपए की ज्वेलरी थी। बच्चों के पास मौजूद ज्वेलरी की कीमत मिलाने के बाद परिवार के पास मौजूद कुल ज्वेलरी 2 करोड़ 25 लाख 56 हजार 340 रुपए की बैठती है।

 

राजा भैया ने अपने हलफनामे में बताया था कि उनके पास 90 हजार रुपए कीमत की एक रिवॉल्वर, 80 हजार रुपये कीमत की एक गन और 40 हजार रुपए कीमत वाली दूसरी गन है। वहीं, राजा भैया की पत्नी के पास 85 हजार रुपए कीमत की रिवॉल्वर, 80 और 35 हजार रुपए कीमत वाली दो गन थीं। राजा भैया के परिवार के पास मौजूद प्रॉपर्टी की कुल कीमत 4 करोड़ 36 लाख 15 हजार 500 रुपए बताई गई थी। उनकी पत्नी के नाम एक जमीन है, जिसे उन्होंने 2007 में 85 लाख रुपए में खरीदा था। 2017 में इसकी कीमत बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख रुपए तक पहुंच गई थी।

वहीं, अगर राजा भैया के पास मौजूद अन्य प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास प्रतापगढ़ सदर में एक घर है, जिसे उन्होंने 1981 में 40 हज़ार रुपए में खरीदा गया था। 2017 में दी जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 20 लाख रुपए हो गई थी। इसके अलावा, दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी राजा भैया के नाम पर एक प्लॉट है, इस प्लॉट की कीमत साल 2017 में 30 लाख रुपए बताई गई थी।

साथ ही प्रतापगढ़ में भी उनके नाम से एक खेत है, जिसकी कीमत 1 लाख 20 हज़ार रुपए बताई गई थी। बता दें कि राजा भैया के इस बार भी कुंडा सीट से ही चुनाव लड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि अभी तक उन्होंने खुलकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।