दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में शुमार मुकेश अंबानी और उनका परिवार अक्सर सुर्खियों में रहता है। मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्चे हैं। जिनमें आकाश और ईशा की शादी हो चुकी है। वहीं, छोटे बेटे अनंत अंबानी अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा खबरों में बने रहते हैं। आकाश अंबानी लगभग हर पार्टी और फंक्शन में अपनी जिगरी दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ स्पॉट किए जाते हैं।

अनंत अंबानी और राधिका की अक्सर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इसको लेकर अंबानी परिवार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। कुछ समय पहले ये भी अफवाह उड़ी थी की अनंत और राधिका ने सगाई कर ली है। लेकिन इस बात को नकारते हुए रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा था कि यह खबर पूरी तरह से गलत है। दोनों एक-दूसरे के केवल अच्छे दोस्त हैं।

बता दें, राधिक मर्चेंट अंबानी परिवार के लगभग हर फैमिली फंक्शन में नजर आती हैं। नीता और ईशा अंबानी के साथ उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग भी है। ईशा और आनंद की शादी में संगीत सेरेमनी के दौरान राधिका, श्लोका मेहता और ईशा के साथ घूमर डांस करती नजर आई थीं। वह अक्सर नीता अंबानी के साथ भी स्पॉट की जाती हैं।

राधिका मर्चेंट एन्कोर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। बता दें, वीरेन एडीएस के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं। अंबानी और मर्चेंट परिवार एक-दूसरे के काफी करीब हैं। वहीं, राधिका की बात करें तो वह एन्कोर हेल्थकेयर की डायरेक्टर है। उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी।

राधिका मर्चेंट बेहद ही खूबसूरत हैं। उनकी तस्वीरें ‘वोग मैगजीन’ में भी छप चुकी है। उनका फैशन और स्टाइल सबसे अलग है। साउथ चाइना पोस्ट के मुताबिक राधिका मर्चेंट जीन्स पर ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं। उनका यह अनोखा अंदाज सबको खूब लुभाता है।

अनंत की तरह ही राधिका भी एनिमल लवर हैं। बिजनेस संभालने के साथ ही वह एक एनजीओ का भी संचालन करती हैं। एक बार अंबानी परिवार ने राधिका का बर्थडे सेलिब्रेशन भी किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।