Radhika Merchant bridal look: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और सामने आईं राधिका मर्चेंट की खूबसूरत तस्वीर। राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी के लिए अबू जानी संदीप खोसला (Abu Jani Sandeep Khosla) के डिजाइन किए हुए लहंगे को चुना। उन्होंने इसे हीरा और पन्ना से जड़ा चोकर हार के साथ कैरी किया। उनका पूरा लुक एक गुजराती ट्रेडिशनल दुल्हन का दिखा। आइवरी ज़रदोज़ी कट-वर्क वाले इसे घाघरे में, 5 मीटर का सिर का घूंघट और एक टिशू शोल्डर दुपट्टा शामिल दिखा।

गुजराती ट्रेडिशनल व्हाइट-रेड लुक के साथ छा गईं Radhika Merchant

घाघरा लाल रंग की तीन पट्टिओं के साथ चमक रहा है और इसकी कारीगरी नक्शी, सादी और जरदोज़ी का बेहतरीन मिश्रण है। ये जटिल फूल और बूटियों का सम्मिलित रूप है जिसकी हाथ से कढ़ाई की गई है, जो पत्थरों, सेक्विन, तांबा और लाल रेशम के वर्क से भव्य रूप से सजाई गई है। सिर के घूंघट में अविश्वसनीय रूप से नाजुक जाली और कट-वर्क जरदोजी का है।

ड्रेप आर्टिस्ट हैं डॉली जैन

हर बार की तरह इस बार भी इस खूबसूरत दुल्हन को लहंगा पहनाने वाली, सिर पर घूंघट जाने वाली ड्रेप आर्टिस्ट हैं डॉली जैन (Dolly Jain)। इसके अलावा हेयर स्टाइलिस्ट हैं Hiral Bhatia जिन्होंने प्रीवेडिंग से लेकर अब तक हर बार राधिका की हेयर स्टाइलिंग की और लोगों ने इसे खूब पसंद किया। तो अब बात मेकअप की करें तो इसे करने वाली हैं Loveleen Ramchandani। इन्होंने हर बड़े इवेंट्स पर एक्ट्रेस का मेकअप किया है। अंत में स्टाइलिंग है Sanya Kapoor की। तो कुल मिलाकर अपनी शादी के दिन इन सभी ने मिलकर एक खूबसूरत दुल्ह को तैयार किया।