Radha Ashtami 2025 Makhan Mishri Bhog: राधा अष्टमी का त्योहार हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को सेलिब्रेट किया जाता है। इस त्योहार को भगवान श्रीकृष्ण की प्रेयसी राधा के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल राधा अष्टमी 31 अगस्त 2025, रविवार को मनाई जाएगी। इस दिन श्रद्धालु राधा-कृष्ण की आराधना कर उनके आशीर्वाद की कामना करते हैं।
इस दिन लोग राधा जी के प्रति भक्ति प्रकट करने के लिए विशेष पूजा-अर्चना भी करते हैं। ऐसे में आप इस खास मौके पर राधा जी को माखन-मिश्री का भोग लगा सकते हैं। इसे घर पर आसानी से तैयार भी किया जा सकता है। इस आर्टिकल में माखन-मिश्री तैयार करने की रेसिपी के बारे में बताया जाएगा, जिसकी मदद से आप इसे घर पर ही बना सकते हैं।
माखन-मिश्री भोग बनाने की सामग्री
1 कप ताजा सफेद मक्खन
3–4 बड़े चम्मच मिश्री दाने
आधा चम्मच पिसी हुई इलायची<br>कटा हुआ मेवा
बादाम
पिस्ता
काजू
माखन-मिश्री बनाने की रेसिपी
माखन-मिश्री को तैयार करने के लिए सबसे पहले ताजा माखन को एक बाउल में लें। अब इसमें इलायची पाउडर मिलाएं। इसके बाद इसमें मिश्री के दाने डालें और हल्के हाथ से मिक्स करें। अब बादाम, पिस्ता और काजू जैसे मेवों को बारीक काटकर इसमें डालें और अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में अर्पित कर सकते हैं।
राधा अष्टमी 2025 पर करें बृज मंडल में बनें ‘लाड़ली’ के इन 5 मंदिरों का दर्शन
माखन-मिश्री का भोग लगाने के बाद आप इसे प्रसाद के रूप में भी ग्रहण कर सकते हैं। यह स्वाद में काफी अच्छा होता है। यह भोग बच्चों के लिए भी आकर्षक होता है। वहीं, राधा अष्टमी के दिन कई स्थानों पर विशेष पूजा भी की जाती है। ऐसे में माखन-मिश्री का प्रसाद एक बेहतर विकल्प हो सकता है।