Switch Board Kaise Saaf Karen: दिवाली पर हर घर में सफाई की जाती है। घर की छोटी से लेकर बड़ी चीजों को साफ करने की कोशिश रहती है। घर में लगे स्विच बोर्ड को अक्सर लोग जल्दी साफ नहीं करते हैं। लेकिन दिवाली पर इन्हें भी नए की तरह चमकाने की जुगाड़ लोग खोजते हैं। लाइट,पंखा चलाने के लिए घरों में लगे स्विच बोर्ड अक्सर गंदगी, धूल, चिकनाई, गंदे हाथ लगने की वजह से ये काले, चिपचिपे या पीले पड़ जाते हैं। ऐसे में पुराने बोर्ड को साफ करने के लिए आप कुछ स्मार्ट तरीके अपना सकते हैं। आइए जानें इसके बारे में।
सबसे पहले करें ये काम
गंदे स्विच बोर्ड को साफ करने से पहले हमेशा बोर्ड को ऑफ करें। चप्पल या स्लिपर पहनकर ही लाइट के बोर्ड साफ करें। सफाई के बाद उन्हें सुखने दें। गीले हाथों से बार-बार टच न करें।
टूथपेस्ट से चमकाएं गंदे बोर्ड
गंदे स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सफेद वाला टूथपेस्ट लें फिर इसे बोर्ड पर लगा दें। इसके बाद किसी पुराने ब्रश से इसे साफ करें। थोड़ी देर इसे छोड़ दें और बाद में कपड़े से साफ कर दें।
नेल पेंट रिमूवर से करें सफाई
अगर आपको अपने घर में लगे गंदे स्विच बोर्ड को साफ करना है तो आप नेल पेंट रिमूवर का यूज करें। इसे पहले कॉटन से बोर्ड पर लगा दें। फिर थोड़ी देर बाद गीले कपड़े से पोछ दें।