पहली डेट हर किसी के लिए बेहद खास होती है। किसी खास शख्स से पहली बार मिलने को लेकर एक ओर जहां एक्साइटमेंट होती है, तो दूसरी ओर नर्वसनेस का एहसास भी बराबर ही रहता है। इसके अलावा अधिकतर लोगों के मन में सवाल होता है कि आखिर मिलने पर बातचीत क्या की जाए?

दरअसल, बातचीत ही किसी शख्स पर आपका इंप्रेशन बनाने का पहला तरीका होता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी पहली डेट पर क्या बातें करें, इसे लेकर कुछ कंफ्यूज हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें अपने डेट पार्टनर से पूछकर आप बातों को इंटरेस्टिंग बना सकते हैं। इन खास सवालों से बातचीत की शुरुआत करने पर आपका पार्टनर आपके साथ इंगेज रहेगा, जिससे यकीनन आपका इंप्रेशन उस शख्स पर अच्छा हो सकता है। तो आइए एक नजर डालते हैं इन सवालों पर-

सवाल नंबर 1- आपने किसी को डेट करने का फैसला क्यों लिया यानी आप क्यों किसी को डेट करना चाहती या चाहते हैं?

ये सवाल आपके लिए भी बेहद फायदेमंद हो सकता है। इससे आप समझ पाएंगे कि सामने वाला शख्स आपको लेकर या डेटिंग को लेकर कितना गंभीर है।

सवाल नंबर 2- आपके बारे में ऐसी कौन सी चीज या ऐसी क्या बात है, जिसे पहली बार जानने पर लोग हैरान रह जाते हैं?

ये सवाल भी आपको आपके डेट पार्टनर को जानने में मदद कर सकता है। साथ ही हो सकता है कि इस सवाल का आपको कुछ ऐसा जवाब मिल जाए, जो आपकी डेट को और अधिक एक्साइटिंग बना दे, इससे आप आगे भी उस शख्स के साथ अपनी डेट प्लान कर पाएंगे।

सवाल नंबर 3- मेरे बारे में ऐसी कौन सी चीज है, जो आपको सबसे ज्यादा पसंद आई या जिसके बारे में जानकर आपने मुझसे इस तरह मिलने का फैसला किया?

इस सवाल के जवाब में यकीनन सामने वाला शख्स आपकी तारीफ ही करने वाला है। ऐसे में आप भी उनके प्रति अपनी फीलिंग्स व्यक्त कर सकते हैं, साथ ही उन्हें बता सकते हैं कि उनके बारे में आपको सबसे ज्यादा क्या चीज पसंद आई।

सवाल नंबर 4- आपके बारे में ऐसी क्या बात है, जो आपको सबसे अलग बनाती है या जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है?

ये सवाल भी आपको आपके डेट पार्टनर को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगा, साथ ही इस सवाल का जवाब देना आपके पार्टनर को भी अच्छा लग सकता है।

सवाल नंबर 5 – क्या आपके पास्ट रिलेशन में कुछ ऐसा हुआ है, जिसे आप आगे बदलना चाहते हैं?

इस सवाल के जवाब से आपको अपने रिश्ते को और ज्यादा मजबूत करने में मदद मिल सकती है। साथ ही आप और बेहतर तरीके से अपने पार्टनर के करीब आ पाएंगे।