गर्मियों ने अलविदा कह दिया है और सर्दियों ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम मौसम ठंडा होने लगा है। कुछ दिनों में मौसम और ठंडा होने लगेगा। ऐसे में घरों में सर्दियों के कपड़े निकाले जाने लगे हैं। वहीं गर्मियों के कपड़े पैक होने लगे हैं। साथ ही गर्मियों में इस्तेमाल होने वाले सामान भी लोग धीरे-धीरे हटाने लगे हैं। गर्मियों में पानी को ठंडा करने के लिए लोग मिट्टी के मटके का इस्तेमाल करते हैं। गर्मियां खत्म होने के बाद अक्सर लोग इसे हटा देते हैं। आप पुराने मटके को फेंकने की बजाए कई तरह से इस्तेमाल में ला सकते हैं, आइए जानें इसके बारे में।
पौधे लगाएं
सर्दियों में रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे काफी आते हैं। ऐसे में आप पुराने घड़े या मटके में पौधा लगा सकते हैं।
शोपीस की तरह करें इस्तेमाल
पुराने मटके को आप शोपीस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप इसपर सुंदर पेंटिंग बनाकर सकते हैं।।
खाना बनाएं
मिट्टी के बर्तन में खाना पकाने से अलग ही स्वाद आता है। पुराने मटके में आप बिरयानी और सब्जियां बना सकते हैं।
पक्षियों के लिए पानी रखें
अगर मटका चौड़े मुंह का है तो आप इसको पक्षियों के लिए पानी रखने के काम में भी ले सकते हैं।
