दिवाली के दिन पूजा की थाली की सबसे ज्यादा अहमियत है। दिवाली की पूजा करने से सुख-समृद्धि आती है। दिवाली में मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए पूजा की थाली की सजावट खास तरीके से की जाती है। इसे सजाने के लिए आर्टिफिशियल फूलों से लेकर उसके सामान तक का ध्यान रखा जाता है। पूजा की थाली वैसे तो बाजार में भी बनी बनाई मिलती है लेकिन खास पूजा है तो आप थाली भी खास तरीके से घर में तैयार कर सकते हैं। हम आपको दिवाली पर पूजा थाली की सजावट के लिए कुछ बहुत ही खूबसूरत और यूनिक तरीकों बताते हैं जिनकी मदद से आप अपनी पूजा की थाली को खास तरीके से डिजाइन और डेकोरेट कर सकती हैं। इस थाली को आप ऐसे डेकोरेट करें कि उसका इस्तेमाल आप कई बार कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि दिवाली पर पूजा की थाली कैसे डेकोरेट करें।
गोटे से सजाएं थाली को:
पूजा की थाली को आप गोटे से तैयार कर सकती है। आप पूजा की थाली की सजावट करने के लिए लहंगे और साड़ी में इस्तेमाल होने वाले कपड़ें का इस्तेमाल थाली पर करें। थाली ब्राइट और खूबसूरत दिखेगी। गोटे वाले कपड़े से ट्रेडिशनल टच आएगा।
थाली को फूलों से भी सजा सकती है:
दिवाली के दिन पूजा करने के लिए आप गोटे से सजाने के साथ ही गेंदा के फूलों से डिजाइन बना सकती है। थाली पर फूलों से स्वास्तिक का डिजाइन डेकोरेट कर सकती है।

रंगों से सजाएं पूजा की थाली:
आप चाहें तो पूजा की थाली पर अपनी पसंद के रंगों का इस्तेमाल करके रंगोली डिजाइन भी बना सकती है। इन डिजाइन में अपनी मनपसंद के रंग भी भर सकती है।

मोतियों से सजाएं थाली:
आप पूजा की थाली बनाने के लिए गोटा पट्टी के साथ मोतियों से भी सजावट कर सकती है। पूजा के लिए खास मौके पर खास थाली बनाना चाहती है तो रंग बिरंगे मोतियों का इस्तेमाल करके आप थाली को सजा सकती है। आप थाली को सजाकर उसमें दीपक, सिंदूर और पूजा की अन्य सामग्री रखकर उसे डेकोरेट कर सकती हैं।

चावल से सजाएं पूजा की थाली:
दिवाली पर पूजा की थाली को बनाने के लिए चावल को कई रंगों में रंग कर आप उससे भी थाली को डेकोरेट कर सकती हैं। थाली में रखे दिए को भी इन चावलों से सजा सकती है।