Happy Propose Day 2021 Date, Wishes Images, Quotes, Status, Greetings: अगर आप किसी खास को दिल की बात बताकर अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो प्रपोज डे इसके लिए परफेक्ट है। ये दिन इजहार-ए-इश्क का होता है जब लोग अपने क्रश के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं। इसके अलावा, प्रेमी व शादीशुदा जोड़े भी इस दिन अपने पार्टनर्स को बताते हैं कि वो उन्हें कितना चाहते हैं। वैलेंटाइन्स वीक का दूसरा दिन होता है प्रपोज डे जो कि 8 फरवरी को हर साल मनाया जाता है। इस बार ये खास दिन सोमवार को पड़ रहा है।
काफी सोच-विचार के बाद भी अगर आप ये निश्चय नहीं कर पाए हैं कि किन शब्दों के द्वारा अपने दिल की बात अपने चाहने वाले को बताएं तो परेशानी की कोई बात नहीं है। यहां कुछ संदेश लिखे गए हैं जिन्हें भेजकर आपका काम आसान हो सकता है।
1. प्यार का मौसम आया,
साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया,
तू छोड़ दे न अब सारे काम,
देख तो तेरे दिलबर का संदेश है आया
2. तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़द्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहूं की तू भूल जाए हर रिश्ता,
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर ख्वाब की ताबीर बन जाऊं
3. सारी तरह की आवाजों में
हमें सबसे प्रिय आवाज
उस लड़की की लगती है
जिसे हम प्यार करते हैं।
4. नजरें मिलें तो प्यार हो जाता है,
पलकें उठें तो इजहार हो जाता है,
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में कि,
कोई अनजाना भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है
5. सिर्फ इशारों में होती मोहब्बत अगर,
इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल
अगर इश्क इसे अपनी पहचान न देता।