बॉलीवुड और टीवी जगत की हस्तियां अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरुक होती हैं। शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन, मलाइका अरोड़ा जैसी एभिनेत्रियां अकसर लोगों को एक्सरसाइज करने के लिए मोटीवेट करती हैं और सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज वीडियो अपलोड करती रहती हैं। हाल ही में प्रीति जिंटा ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें आर्म्स और शोल्डर को फिट रखने के लिए उन्होंने एक साथ 3 इन वन एक्सरसाइज की है। प्रीति जिंटा ने लिखा है कि “आर्म्स और शोल्डर के लिए वर्कआउट करने का यह सबसे बेहतर तरीका है। अपनी मेहतन पर यकिन करें, कोशिश करें और परिणाम देखें।”
इस पोस्ट के साथ प्रीति ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो डंबल्स के साथ 3 एक्सरसाइज करती हुई नज़र आ रही है। बाइसेप्स, ट्राइसेप्स और एंडोर्फिन एक्सरसाइज करती हुई नज़र आ रही है।
फिटनेस को लेकर जागरुक प्रीति लोगों को सेफ और हेल्दी खाना खाने की नसीहत अक्सर देती रहती हैं। इसके अलावा ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन भी लोगों को फिटनेस टिप्स देती रहती हैं।
हाल ही में सुष्मिता सेन ने रिंग एक्सरसाइज करते हुए अपना एक बेहद इंटरेस्टिंग वीडियो डाला है और लोगों को फिटनेस के लिए मोटीवेट किया है।
सुष्मिता सेन ने अपने पोस्ट से लोगों को मोटीवेट करते हुए लिखा है कि अपनी ऊर्जा और क्षमता पर ध्यान दें। लोगों की ना सुनें और मेहनत करते जाएं। जिम्नास्टिक रिंग्स के साथ एक्सरसाइज करते हुए सुष्मिता अपने इस वीडियों में लोगों को फिट रहने के लिए मोटीवेट कर रही हैं। फिटनेस के अलावा सुष्मिता डांस के वीडियोज भी अपलोड करती रहती है। इससे पहले उन्होंने दिलबर- दिलबर और शेफ ऑफ यू गानें पर डांस करके खूब सुर्खियां बटोरी थी।