Pregnancy Tips: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं में कई तरह के हार्मोनल व शारीरिक बदलाव आते हैं। वजन बढ़ने से लेकर बॉडी फिगर बदलने जैसे कई बदलाव गर्भवती महिलाओं में आम होते हैं। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की अपनी सेहत के प्रति जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है। इसका कारण है कि उनको खुद के साथ अपने गर्भ में पल रहे शिशु का भी ख्याल रखना पड़ता है। ऐसे में शरीर को अतिरिक्त पोषक तत्वों, विटामिन्स और मिनरल्स की जरूरत होती है।

डाइट में महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की कमी से बच्चे के विकास में बाधा आ सकती है। इस समय उन्हें कुछ-कुछ समय के अंतराल पर खाने की क्रेविंग होते रहती है। इस क्रेविंग को मिटाने के लिए अगर महिलाएं अनहेल्दी खाना खाती हैं तो इससे प्रेग्नेंसी या लेबर के समय कॉम्प्लिकेशन का खतरा बढ़ता है। ऐसे में जरूरी है कि महिलाएं अपनी डाइट में और स्वास्थ्य से जुड़ी  इन 4 बातों का ख्याल रखें।

शरीर के लिए आयरन है जरूरी: गर्भावस्था में महिलाओं को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए जरूरी है कि वो अपनी डाइट में आयरन युक्त भोजन शामिल करें। खजूर में आयरन भरपूर मात्रा में मौजूद होता है जो कि मां और बच्चे दोनों की सेहत के लिए बेहद उपयोगी है। इसके अलावा, हरी पत्तेदार सब्जियां, अनार, फलियां, लीची, किशमिश, अंजीर जैसे फूड आइटम्स भी आयरन से भरपूर होते हैं।

विटामिन सी को दें जगह: विटामिन सी प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में आयरन को एब्जॉर्ब करने में मदद करती है। इसके अलावा, ये विटामिन गर्भावस्था के दौरान होने वाली स्ट्रेस को कम करने में भी कारगर है। इससे न केवल स्ट्रेस हार्मोन की कमी होती है बल्कि इससे उनका इम्युन सिस्टम भी मजबूत रहता है। ऐसे में संतरा खाना फायदेमंद हो सकता है।

कार्बोहाइड्रेट्स हैं आवश्यक: साबुत अनाज, छिलके वाली मूंग दाल जैसे फाइबर्स और कार्ब्स युक्त भोजन करने से शरीर में ऊर्जा की कमी नहीं होती है। इसलिए प्रेग्नेंट महिलाओं को जरूर इन चीजों का सेवन करना चाहिए।

कैल्शियम से शिशु का होता है विकास: कई पोषक तत्व गर्भ में पल रहे शिशु के लिए वरदान से कम नहीं माने जाते हैं, इन्हीं में से एक है कैल्शियम। शरीर में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम होने से शिशु की हड्डियां और दांतो का विकास जल्दी होता है। साथ ही प्रेग्नेंट महिलाओं को होने वाली पीठ दर्द से भी निजात दिलाता है। ऐसे में दूध, पालक, मूंगफली, हरी सब्जी का सेवन जरूरी है।