भारतीय किचन में आलू हमेशा मिल जाता है। यह खाने में तो स्वादिष्ट होता ही है, लेकिन त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। दरअसल, आलू के रस में कई तरह के एंजाइम्स, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो स्किन को चमकदार और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। आप इसे चेहरे पर आसानी से लगा सकते हैं।

चेहरे पर आलू लगाने से यह दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। इसमें विटामिन C, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी और यंग बनाते हैं। हालांकि, अगर आप आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं तो इसका असर काफी बढ़ जाता है। दरअसल, नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड और विटामिन C चेहरे से टैनिंग हटाने के साथ-साथ एक्स्ट्रा ऑयल को भी कंट्रोल करता है। इससे स्किन ब्राइट बनती है।

कैसे बनाएं आलू का फेस पैक?

आलू का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक आलू को छीलकर उसका रस निकाल लें। अब उसमें आधा नींबू का रस निचोड़ें और अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण को कॉटन की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 20 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें। फिर साफ पानी से चेहरा धो लें और हल्का मॉइस्चराइजर लगा लें।

चेहरे पर आलू का फेस पैक लगाने के फायदे

आलू और नींबू के रस से बने फेस पैक को लगाने से कई फायदे होते हैं। इससे टैनिंग और झुर्रियां कम होती हैं। साथ ही, स्किन पर आने वाले डार्क स्पॉट्स और दाग-धब्बे भी हल्के हो जाते हैं। इसे लगाने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है और स्किन सॉफ्ट व फ्रेश दिखती है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।