खूबसूरत, निखरी और जवां त्वचा पाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। प्रदूषण, केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स और धूल-मिट्टी के कारण लोगों को कई तरह की त्वचा संबंधी परेशानियों जैसे पिंपल्स, झुर्रियां और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं हो जाती हैं। इन स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए अनार बेहद ही कारगर है।
अनार स्वास्थ्य के लिए तो बेहद ही फायदेमंद होता है। लेकिन साथ ही यह स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में भी काफी सहायक है। अनार के नियमित तौर पर सेवन से डेड स्किन सेल्स और त्वचा से खुरदरापन दूर होता है। यह त्वचा को पोषण देता है। अनार में काफी मात्रा में आयरन मौजूद होता है, यह शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा कर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। इसके नियमित तौर पर सेवन से स्किन में कसाव आता है, जिससे त्वचा जवां बनी रहती है। आप फेस पैक के रूप में अनार का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अनार का फेस पैक: इसके लिए पचास ग्राम अनार के दानों को अच्छे से मैश करके उसका पेस्ट बना लें। फिर इसमें दो चम्मच दूध और एक चम्मच शहद मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। 20 मिनट तक सूखाने के बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें।
त्वचा को बनाएं ग्लोइंग: अनार से बने इस फेस पैक का नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से त्वचा ग्लोइंग बनती है। यह स्किन सेल्स को अच्छी मात्रा में मिनिरल्स प्रदान करता है। साथ ही इसमें मौजूद आयरन शरीर में हीमोग्लोबिन को बढ़ावा देता है, जिसकी वजह से त्वचा में ग्लो आता है। साथ ही अनार के सेवन से शरीर में पानी की कमी नहीं होती। यह त्वचा को हमेशा हाइड्रेटेड रखता है। इससे स्किन रूखी और बेजान होने से बचती है।
झुर्रियों को कम करने में करता है मदद: अनार से बना ये फेस फैक त्वचा में कसावट लाकर झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं। अगर आप नियमित तौर पर अनार का सेवन करते हैं तो इससे खून साफ होने में मदद मिलती है, साथ ही यह पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की समस्या को भी दूर करता है।

