Best Places To Visit In Summer: बच्चों के स्कूल बंद हो रहे हैं, लोग अपने परिवार के साथ गर्मियों के छुट्टियों में घूमने का प्लान बनाते हैं। लेकिन लोगों को हमेशा यही समस्या होती है कि मनाली और शिमला से आगे जाएं कहाँ? इसके अलावा लोगों में आम धारणा है कि गर्मी के मौसम में उत्तराखंड और हिमाचल से बढ़िया आखिरी कौन सा राज्य हो सकता है। इसके चलते कई बार पहाड़ों पर भयंकर जाम भी लगते हैं, जिसकी खबर आप भी पढ़ते या सुनते होंगे।

इसलिए आज हम आपको ऐसी 5 जगहें बताएंगे जो कि हिमाचल या उत्‍तराखंड जैसी ठंडी जगह होंगी। जी हां, हम बात करने जा रहे हैं भारत के राजस्थान की, जिसके बारे में लोगों का मानना है कि सर्दियों में वहां जाना तो ठीक है लेकिन गर्मी में भला राजस्थान कौन जाए? ऐसे में आपको बता दें कि राजस्थान में कई ऐसे हिल्स स्टेशन्स हैं जहां आप समर में भी घूमने का प्‍लान बना सकते हैं। आइए जानते हैं-

अचलगढ़ हिल स्टेशन: अचलगढ़ हिल अरावली रेंज में बसा राजस्थान के बेस्ट हिल स्टेशनों में से एक है। यह माउंट आबू से सिर्फ 11 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां आप पहाड़ों के नाजारों के साथ चारों तरफ हरियाली और वैली की खूबसूरती देख सकते हैं। साथ ही अचलगढ़ किला भी घूम सकते हैं। इसके अलावा अचलेश्वर महादेव मंदिर और मंदाकिनी झील भी यहां के फेमस पर्यटक स्थल है, जहां आपको जाने से कोई नहीं रोक सकता।

अचलगढ़ हिल स्टेशन: (Image: Google Map/Shakti Chaturvedi)

रणकपुर: अरावली रेंज में बसा एक गांव है, यह हिल स्टेशन अपने हरे भरे जंगल और खूबसूरत आर्ट के लिए जाना जाता है। यह जगह राजस्थान की ठंडी और शांत जगह है। यहां का कुम्भलगढ़ किला एक दर्शनीय स्‍थल है। इसके साथ ही राजस्थान में अरावली पर्वत की घाटियों के मध्य चारों ओर जंगलों से घिरे रणकपुर में भगवान ऋषभदेव का चतुर्मुखी जैन मंदिर है। जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। कुम्भलगढ़ की बात करें तो वन्यजीव अभयारण्य में सफारी भी कर सकते हैं।

चतुर्मुखी जैन मंदिर (Image: Pixabay)

गुरु शिखर: माउंट आबू का गुरुशिखर ना केवल माउंट आबू की सबसे ऊंची चोटी है , बल्कि समस्त अरावली पर्वत श्रृंखला की भी सबसे ऊंची चोटी है। माउंट आबू को राजस्थान का कश्मीर यूं ही नहीं कहा जाता, यहां स्थित गुरु शिखर (Guru Shikhar Mount Abu) की ऊंचाई से जो लुभावने मनोरम दृश्य दिखाई देते हैं जो यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। अगर आप भीड़-भाड़ से दूर शांत जगह पर समय गुजारना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक बेहतरीन हिल स्टेशन होगा।

गुरु शिखर (Image: Instagram/sk_bites)

माउंट आबू: इस हिल स्टेशन को राजस्थान का मसूरी भी कहा जाता है। माउंट आबू अरावली रेंज में एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है और भारतीय राज्य राजस्थान में स्थित है । यह स्थान अपने दिलवाड़ा जैन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। अरावली की हरी-भरी पहाड़ियों और नक्‍की झील से घिरा यह स्‍थान गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन हो सकता है। नेशनल पार्क और नक्‍की झील पर बोटिंग एन्जॉय करना काफी रोमांचक हो सकता है।

माउंट आबू (Image: Instagram/the_time_tales)

सज्जनगढ़ पैलेस: सज्जनगढ़ किला, या मानसून पैलेस मेवाड़ राजवंश से संबंधित एक पूर्व शाही निवास है, जिसका निर्माण लगभग 1884 में महाराणा सज्जन सिंह के द्वारा करवाया गया था। यहां कई झील हैं जहां आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं। इस पैलेस से सनसेट और सनराइज का आनंद आप उठा सकते हैं।

सज्जनगढ़ पैलेस: (Image: Instagram/claijohn)