Dalhousie: दो दिन की छुट्टी है और आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप डलहौजी जा सकते हैं। डलहौजी एक खूबसूरत जगह है और खास बात ये है कि ये दिल्ली से बहुत दूर नहीं है। यहां घूमने के लिए मात्र 2 दिन की छुट्टी भी काफी है। अच्छी बात ये है कि यहां जाने के लिए आपको ज्यादा खर्चे के बारे में भी नहीं सोचना है। बस आप कुछ टिप्स को अपनाकर भी यहां पहुंचना है, इन जगहों पर घूमना है और दो दिन की पूरी छुट्टी का लाभ उठाना है। तो आइए जानते हैं डलहौजी कैसे पहुंचे और यहां घूमने के लिए क्या-क्या है।
दिल्ली से डलहौजी कैसे पहुंचे?
दिल्ली से डल हौजी पहुंचने का सबसे आसान तरीका ये है कि
-आप सबसे पहले तो दिल्ली पठान कोट के लिए टिकट कर लें।
-आपको कश्मीरी गेट से पठान कोट के लिए बस मिल जाएगी।
-इसके बाद आपको करना ये है कि पठान कोट से डलहौजी जाएं जो कि 3 घंटे की दूरी पर है।
-आप ये भी कर सकते हैं कि डलहौजी तक की सीधी टिकट कर लें और फिर जहां से आपने टिकट की होगी उसी की मदद से आप पठानकोट से डलहौजी तक जा सकते हैं।
डलहौजी में घूमने की जगह-Dalhousie places to visit
डलहौजी में घूमने के लिए कई सारी जगह हैं। जिसमें से
-सबसे पहले तो आपको यहां Gandhi Chowk Dalhousie में आस-पास के इलाके को घूमना चाहिए।
-इसके बाद आप गरम सड़क पर घूम सकते हैं और यहां के तिब्बती मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं।
-आप Shubhas Chowk पर भी घूमने जा सकते हैं।
-आप Kalatop Wildlife Sanctuary भी घूमने जा सकते हैं।
-Beeji’s Park घूमने जा सकते हैं।
-St. John’s Church घूमने जा सकते हैं।
-इसके पास ही खज्जियार (Khajjiar) है जो कि यहां से 10km की दूरी है, यहां भी आप घूमकर आ सकते हैं।
इसके अलावा यहां आप हिमाचली फूड्स का स्वाद ले सकते हैं। यहां से टोपी खरीद सकते हैं और यहां से सर्दियों के कपड़े और कुछ गिफ्ट्स ले सकते हैं। तो इन तमाम कारणों से आपको यहां घूमने जाना चाहिए।