पूरी दुनिया में मशहूर ब्रांड ने हाल ही में एक ऐसा ब्लेजर लॉन्च किया है जिसे आप दोनों तरफ से पहन सकते हैं। भारत में यह प्रोडक्ट आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल लिमिटेड के बैनर तले बेचा जाएगा। इस ब्लेजर का नाम ब्लेजेडियर है। इसकी खासियत यह है कि इसे दोनों तरफ से पहना जा सकता है। जिस तरह से दोनों तरफ से पहनी जाने वाली जैकेट पहले से ही बाजार में उपलब्ध हैं। ठीक उसी तरह इस ब्लेजर को भी आप दोनों तरफ से पहन सकते हैं।
आज के युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया गया है। जिन्हें कि एक समय पर बहुत से काम करने होते हैं। इसमें आपको स्मार्टफोन पॉकेट, रिंकल फ्री फैब्रिक (सिलवटें नहीं पड़ेंगी), बटन सेफ टेक्नोलॉजी और टेकफिट वेस्टबैंड जैसे फायदे मिलेंगे। इसे आप डेनिम, ट्राउजर और चीनोज के साथ पहन सकते हैं। इसे आप दिल्ली, बैंगलोर, लखनऊ, गोरखपुर, देहरादून, गाजियाबाद, नोएडा, इलाहाबाद और वाराणसी के स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

