Friendship Day 2019 Gifts Ideas: दोस्ती दुनिया का एक बेहद खूबसूरत रिश्ता होता है। एक दोस्त से इंसान हर वो चीज शेयर कर सकता है जो किसी से भी नहीं कर पाता है। कई दोस्त ऐसे भी होते हैं जो अपनी दोस्ती को पूरे दिल से निभाते हैं। इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्तों को अच्छे-अच्छे गिफ्ट्स दे सकते हैं। आप उन्हें कुछ ऐसे गिफ्ट्स दे सकते हैं जो आपके दोस्त को पसंद हो। ऐसा करने से आप अपने दोस्त को उनकी अहमियत बता पाएंगें और अपनी दोस्ती का प्रतीक भी दे पाएंगें। इसके अलावा आप अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे पर कही बाहर भी ले जा सकते हैं।

दोस्तों को दें ये गिफ्ट्स:

फ्रेंडशिप डे कार्ड:
इस फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने दोस्त को दोस्ती वाले कोट्स का कार्ड दे सकते हैं। उन कार्ड्स पर आप अपने दोस्त के लिए अलग-अलग तरीके के मैसेज भी लिख सकते हैं। उन मैसेजेज के जरिए आप अपने दोस्त को उनकी अहमियत बता सकते हैं।

चॉकलेट हैम्पर्स:
लड़कियों को ज्यादातर चॉकलेट पसंद आते हैं तो यदि आपकी कोई फिमेल फ्रेंड है तो आप उसे चॉकलेट हैंपर दे सकते हैं। इससे आपकी दोस्ती और मजबूत हो जाएगी और दोस्ती में मिठास भी भर जाएगी।

केक:
केक भी एक अच्छा गिफ्ट होता है। फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को केक खिला सकते हैं। कोशिश करें ऐसे फ्लेवर वाले केक खिलाने की जो आपके दोस्त को पसंद हो। केक पर आप अपने दोस्त का नाम लिखवाकर उन्हें सरप्राइज भी दे सकते हैं।

फूल:
अपने दोस्त को फूल देकर या भेजकर भी उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। पीले रंग का गुलाब दोस्ती का प्रतीक होता है और यह आपकी दोस्ती को और गहरा बना सकता है। इसके अलावा फूल की खूशबू आपकी दोस्ती में भी महक ले आएगी।

परफ्यूम:
दोस्त को परफ्यूम देना भी एक बेहतर उपाय होता है। परफ्यूम आपकी दोस्ती में महक ले आएगी। इसके अलावा अपने दोस्त को उनके पसंद की परफ्यूम देने की कोशिश करें।