Peplum kurti with dhoti: राखी पर इस बार आप कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। हर बार की तरह साड़ी और सूट पहनने की जगह आप कुछ इंडो वेस्टर्न ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में जितना अट्रैक्टिव लगता है उतना ही आप इसे लंबे समय तक के लिए पहन कर रख सकती हैं। इंडो वेस्टर्न में इस कपड़े को आप कई तरह से ट्राई कर सकती हैं। जैसे कि आप पहले तो इसके साथ आप एक खास हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं तो कुछ ज्वेलरी भी आप पहन सकती हैं।

धोती के साथ पहनें पेप्लम कुर्ती-Peplum kurti with dhoti

राखी पर आप धोती के साथ आप पेप्लम कुर्ती पहन सकती हैं। इसमें सलवार धोती की तरह होती है तो कुर्ती इस तरह से होती है कि इसका डिजाइन बनकर आता है। कई बार इसमें एक क्रॉप टॉप और धोती के साथ एक फुल टॉप पहन सकती हैं। इसमें भी कई प्रकार के डिजाइन्स आ रहे हैं और फिर कुछ खास कपड़ों में भी आप इसे पहन सकती हैं।

इन कपड़ों में खरीदें पेप्लम कुर्ती

कुछ खास प्रकार के कपड़े में पेप्लम कुर्ती ज्यादा खूबसूरत लगती है। जैसे आप कॉटन के कपड़े में पेप्लम कुर्ती खरीदकर पहन सकती हैं तो आप फ्लोरल नेट ड्रेस में या फिर शिफॉन कपड़े में भी पेप्लम कुर्ती सिलवाकर पहन सकती हैं।

हेयर स्टाइल और ज्वेलरी पर दें खास ध्यान

हेयर स्टाइल और ज्वेलरी को आप एक खा प्रकार से स्टाइल कर सकती हैं। आपको करना ये है कि पेप्लम कुर्ती के साथ आप अपने बालों को खुले रखें और इसके साथ लंबे-लंबे इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। इसके अलावा भी आप कुछ खास प्रकार के ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। साथ ही आप बालों में गजरा भी लगा सकती हैं। इस राखी आप इस ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं।