Tips for Oily Skin People: आज के समय में भले ही लोगों के पास खुद के लिए भी वक्त न हो, लेकिन हर कोई चाहता है कि वो फ्रेश और अट्रैक्टिव दिखे। इसके लोगों के पास सबसे आसान माध्यम पार्लर व सैलून में समय बिताना है। पर कई बार चेहरे पर इस्तेमाल किये गए उत्पाद त्वचा को सूट नहीं करते। इस कारण स्किन संबंधी कई परेशानियां आपको अपनी चपेट में ले सकती है। पिंपल्स, मुंहासे और ऑयली स्किन जैसी कई समस्याएं गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से हो सकती हैं। मार्केट में तैलीय त्वचा से निपटने के लिए विभिन्न तरह की क्रीम मौजूद हैं, लेकिन इनका लंबे समय तक इस्तेमाल फ़ायदेमंद नहीं हैं। वहीं, खाना भी स्किन टाइप को प्रभावित करता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ऑयली स्किन के लोगों को किन खाद्य पदार्थों से बना लेनी चाहिए दूरी –

दूध व उससे बने उत्पाद: अगर आप भी तैलीय त्वचा से परेशान हैं, तो इससे निजात पाने के लिए जरूरी है कि दूध व अन्य डेयरी उत्पादों का सेवन कम कर दें। यदि आप दूध प्रेमी हैं तो फिर लो कैलोरी मिल्क जैसे कि सोया या फिर बादाम के दूध का विकल्प चुनें। साथ ही, मिठाइयों से भी दूरी बना लें क्योंकि उससे स्किन पर नेगेटिव असर पड़ता है।

चॉकलेट: चॉकलेट में शुगर यानी शक्कर की अधिकता होती है, चीनी शरीर में सूजन का कारण बनता है। शरीर में अगर सूजन ज्यादा होगी तो इससे चेहरा भी अधिक ऑयली नजर आएगा। विशेषज्ञों के अनुसार क्रेविंग होने पर लोगों को सीमित मात्रा में डार्क चॉकलेट खाना चाहिए। आप चाहें तो पंद्रह दिनों में एक बार डार्क चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं।

मसालेदार व तली-भुनी चीजें: फ्राइड व स्पाइसी खाने में मौजूद तत्व त्वचा को अधिक तैलीय बनाते हैं। पिज्जा और बर्गर जैसे जंक फूड का सेवन आज के जेनेरेशन के लोगों को खासा पसंद होता है। पर इसमें पाया जाने वाला चीज़, मक्खन, मायोनीज और अन्य चीजें स्किन को अधिक ऑयली बनाती हैं। साथ ही इससे मुहांसों का खतरा भी बढ़ता है।

रेड मीट: रेड मीट में ऐनिमल फैट की अधिकता होती है जो स्किन को नुकसान पहुंचाने का कार्य करती है। ऐसे में रेड मीट के सेवन से लोगों को परहेज करना चाहिए।