How to do pedicure at home: त्योहार यानी खान-पान, पूजा पाठ, यारी-दोस्ती, तैयार होना और फिर खुशियां मनाते हुए फोटो लेना। आने वाला महीना त्योहारों से भरपूर है और हर दिन कुछ न कुछ है। इसकी शुरुआत नवरात्रि से होगी। ऐसे में पूजा पाठ के साथ खुद के लिए स्पेशल समय निकालना भी मुश्किल हो जाता है। जैसे कि पार्लर जाना। पर इस भाग-दौड़ में पैर भी गंदे हो जाते हैं और नाखून की सफाई भी जरूरी हो जाती है। इस स्थिति में आप घर पर ही थोड़ा सा समय निकालकर पेडीक्योर कर सकते हैं और अपने पैरों की चमक बढ़ा सकते हैं।

घर में पेडीक्योर कैसे करें-How to do pedicure at home in hindi

पेडीक्योर की सामग्री-Pedicure at home with home ingredients

  • छोटा टब या बाल्टी
    -गुनगुना पानी
    -बेकिंग सोडा
    -नींबू या सेब का सिरका
    -एप्सम नमक
    -शैंपू
  • नेल कटर
    -नाखूनों को शेप देने वाला फाइलर
    -क्यूटिकल स्टिक या आइस क्रीम की स्टिक
    -प्यूमिक स्टोन या स्क्रब करने का ब्रश
    -नाखूनों के लिए नेल पॉलिश

पेडीक्योर के लिए पानी में क्या-क्या डालें-What to add in water for pedicure at home

पेडीक्योर के लिए आपको सबसे पहले तो पानी थोड़ा गर्म या गुनगुना सा रखना है। इसके बाद इसमें आपको इन चीजों को मिलाना है जिसकी वजह से पैरों की गंदगी कम होती है, पैरों से डेड सेल्स की सफाई होती है और सफाई करने में आसानी होती है। तो
-एक डब में पानी डालें और इसमें 2 से 3 चम्मच एप्सम सॉल्ड डालें।
-ये नमक न हो तो सिरका या बेकिंग सोडा डालें।
-नींबू का रस मिलाएं और फिर शैंपू मिलाकर पानी को तैयार करें।

घर पर पेडीक्योर करने की विधि-How to do pedicure at home

-जब ये पेडीक्योर का पानी तैयार हो जाए तो इस पानी में पैर डालें और फिर 5 मिनट बाद सबसे पहले एड़ियों को साफ करना शुरू करें।
-प्यूमिक स्टोन से एड़ियों को साफ करें।
-स्क्रब करने वाले ब्रश से पैरों के ऊपरी हिस्सों को साफ करें।
-इसी दौरान नेल कटर से नेल्स काट लें।
-नाखूनों को शेप देने के लिए फाइलर का इस्तेमाल करें।
-क्यूटिकल स्टिक से नाखूनों के आस-पास की गंदगी को साफ करें और डेड सेल्स निकालते हुए नाखूनों को शेप दें।
-अब अंक बार फिर से पैरों को साफ करें। हर कोने को साफ करें।
-पैर के ऊपरी हिस्सों पर भी शैंपू लगाकर स्क्रब करें।
-अब इस पानी को फेंककर नया पानी लें।
-इस पानी से अपना पैर धोकर साफ करें।

अब जब पैर पूरी तरह से साफ हो जाए तो पानी पोंछकर पैरों पर एक मॉइस्चराइजर लगा दें। फिर आपको करना ये है कि अपने पंसद का नेल पॉलिश लगाएं और अपने पैरों को चमका लें। हो गया घर पर ही पेडीक्योर।