Happy Republic Day 2018 Patriotic Wishes Images: इस वर्ष रिपब्लिक डे पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों संग ये ग्रीटिंग्स भेजकर इस राष्ट्रीय पर्व को सेलिब्रेट कर सकते हैं। यह दिन हर भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होता है। क्योंकि इसी तारीख यानी 26 जनवरी 1950 को भारत देश एक गणतंत्र देश बना था। इस वर्ष हम 69वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। डॉ. भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता में हमारे देश का संविधान बनाया गया था। 26 जनवरी 1950 को 10.18 मिनट पर भारत का संविधान लागू किया गया। रिपब्लिक डे को पूरा देश उल्हास और जोश के साथ मनाता है। इस दिन सभी अपने घरों में या फिर लाल किले जाकर गणतंत्र दिवस की परेड और झाकिया देखते हैं। जहां हमारे देश के वीर जवान अपना हुनर दिखाते हैं।

इस दिन सोशल मीडिया पर देशभक्ति के रंग में रंगे फोटोज, ग्रीटिंग्स, इमेज लोग दोस्त और रिश्तेदारों को भेजते हैं। आप भी इस 69वे गणतंत्र दिवस पर कुछ इस तरह राष्ट्रीय पर्व की बधाई दे सकते हैं।

Happy Republic Day Wishes Images: इन शानदार मैसेज, SMS और फोटोज के जरिए दें दोस्तों और रिश्तेदारों को गणतंत्र दिवस की बधाई

चलो फिर से आज वोह नजारा याद करें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करें,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद करें।
वंदे मातरम, जय हिंद।

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुरबानी बदनाम नहीं देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।
भारत माता की जय।

ना सिर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी,
जो अपने दम पर जियें सच में जिन्दगी है वही।
जय हिंद।

भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाये,
दे तुझको हम सब सम्मान।
भारत माता की जय।

ये बात हवाओ को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई ना तोड़ पाए,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से।
हैप्पी रिपब्लिक डे।

चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं।
जय हिंद।