Happy Parsi New Year 2022: नए साल का इंतजार सबको रहता है। एक तरफ, पुराना साल तमाम यादें देकर जाता है, तो वहीं नया साल नई उम्मीदें और खुशियां लेकर आता है। पारसी समुदाय के नए साल की शुरुआत 16 अगस्त से हुई। इसे ‘नवरोज’ के नाम से भी जाना जाता है।

आपको बता दें पारसी समुदाय अपना नया साल पारसी पंचांग के पहले महीने के पहले दिन मनाता है। पारसी नव वर्ष की शुरुआत फारस से हुई थी। धीरे-धीरे यह दुनिया के और देशों में भी पहुंचा और इस समुदाय के लोग इसे मनाने लगे।

पारसी नववर्ष पारसी धर्म से संबंधित लोगों के लिए बेहद मायने रखता है। लोक कथाओं के अनुसार, नबी ज़रथुश्त्र ने नया साल मनाया था और उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए लोग आज भी इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। भारत में जहां-जहां पारसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोग हैं, वो इसे बेहद धूमधाम से मनाते हैं। पारसी समुदाय इस दिन का इंतजार पूरे साल करता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए वो घर की सजावट करते हैं, स्वादिष्ट पकवान बनाते हैं और दोस्तों के साथ इस दिन को सेलिब्रेट भी करते हैं।

भारत में कब होता है नवरोज? 2022 Parsi New Year Wishes And Messages

पारसी पंचांग के पहले महीने के पहले दिन इस त्योहार को मनाते हैं, जो 21 मार्च को पड़ता है। लेकिन भारत में लोग शहंशाही पंचांग का पालन करते हैं, जिसका अर्थ है कि नव वर्ष का त्योहार वर्ष के आगे के महीनों में पड़ता है जो हर साल बदलता रहता है। इस दिन को आप भी अपने दोस्तों और फैमिली के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ खूबसूरत मैसेज और कोट्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके इस दिन की बधाई दे सकते हैं।

जीवन आपको सकारात्मकता से घेरे,
आप अपने प्रियजनों के बीच खुशियां बिखेरे।
नवरोज मुबारक!

आपका जीवन खुशियों और अच्छे समय से भरा रहे,
यह वर्ष आपके लिए बेहतर साबित हो।
आपको पारसी नव वर्ष की शुभकामनाएं

हम आपकी और आपके परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं।
यह पारसी नव वर्ष सभी के जीवन में खुशियां लाए।
नवरोज की शुभकामनाएं

मैं कामना करता हूं कि आपके जीवन का हर दिन
मुस्कुराने के लिए एक नया अवसर लाए,
जीवन में आपको सफलता और खुशियां मिलें।
आपको पारसी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

मस्ती कभी न हो लो, धन और शोहरत की हो बौछार,

ऐसा हो आपके लिए नवरोज का त्योहार।

पारसी नव वर्ष की शुभकामनाएं

नव-वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश,

हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां,

पारसी नवरोज पर है हमारी यह शुभकामना.

पारसी नव वर्ष की शुभकामनाएं

ऋतु से बदलता पारसी साल,

नए वर्ष की छाए मौसम में बहार,

बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ,

ऐसा होता है नवरोज का त्योहार.

पारसी नव वर्ष की शुभकामनाएं