बी टाउन के गलियारों में इस वक्त जश्न का माहौल है। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और सियासत के उभरते नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। परिणीति और राघव 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लेने वाले हैं। शादी को सिर्फ दो ही दिन बचे हैं, ऐसे में शुक्रवार की सुबह ये चर्चित कपल उदयपुर पहुंच चुका है, इसके साथ ही प्री-वेडिंग फंक्शन्स के शुरू होने के खबर भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अरदास-कीर्तन और सूफी नाइट के बाद अब कपल की शादी की दूसरी रस्में की जा रही हैं। इस बीच अदाकारा के फैंस उनके लुक को लेकर भी बेहद एक्साइटिड हैं।
परिणीति चोपड़ा के फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी चहेती एक्ट्रेस अपने बेहद स्पेशल डे पर किस कलर का जोड़ा पहनने वाली हैं या दुल्हन बनने पर उनका लुक कैसा रहने वाला है? आइए आपको बताते हैं इसके बारे में-
कैसे रहने वाला परिणीति चोपड़ा का वेडिंग लुक?
इससे पहले बता दें कि परिणीति चोपड़ा की वेडिंग ड्रेस मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) द्वारा डीजाइन की गई है। मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के जाने-माने ड्रेस डिजाइनर हैं। परिणीति की सगाई की ड्रेस भी मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन की थी। वहीं, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुतबिक, परिणीति चोपड़ा की शाही शादी के लिए मनीष मल्होत्रा ने बेसिक सॉलिड पेस्टल कलर का रॉयल लहंगा तैयार किया है, जिसे अदाकारा स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ केरी करने वाली हैं। हालांकि, इस लहंगे की कीमत कितनी है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
दूसरी ओर बात अगर परिणीति चोपड़ा के हस्बैंड टू बी यानी राघव चड्ढा की करें तो उनकी वेडिंग ड्रेस पवन सचदेवा (Pawan Sachdeva) द्वारा डिजाइन की गई है। आपको बता दें कि पवन रिश्ते में राघव चड्ढा के मामा लगते हैं और राघव की इंगेजमेंट ड्रेस भी पवन सचदेवा ने ही डिजाइन की थी। वहीं, बताया जा रहा है कि परि की तरह ही राघव चड्ढा की वेडिंग ड्रेस भी रॉयल ही रहने वाली है।
गौरतलब है कि कपल ने अपनी सगाई के साथ ही प्यार का ऐलान किया था। हालांकि, इससे पहले दोनों की साथ में कई फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। दोनों को कई बार राजस्थान जाते भी देखा गया, जिसके बाद से ही कवल की रिलेशनशिप के कयास लगाए जा रहे थे। अब, कपल बेहद जल्द सात फेरे लेकर अपने इस रिश्ते पर मुहर लगाने वाला है।