बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों टर्की में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि, अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है।
इन फोटो में परिणीति चोपड़ा टर्की की सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस ब्लू कलर की स्वीटशर्ट और ऑलिव ग्रीन कलर की स्वीटपैंट में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने व्हाइट कलर के स्नीकर्स पहने हुए हैं, जो उन पर काफी फब रहे हैं। फोटो में परिणीति चोपड़ा ने काले कलर का रेटरो चश्मा भी लगाया हुआ है।
हालांकि, इस तस्वीर में जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है, वह है परिणीति चोपड़ा का हैंडबैग। फोटो में एक्ट्रेस गूची का ब्लैक कलर का लेदर जीजी मार्मोंट मिनी बैग (GG Marmont Mini Bag) लिए नजर आ रही हैं। जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, गूची के इस मिनी हैंडबैग की कीमत करीब 61 हजार रुपए है।
इस फोटो को शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने लिखा, “मैं स्ट्रीट वियर पहनना चाहती हूं और जेन जेड की तरह इंस्टाग्राम पर केंडिड दिखना चाहती हूं। कृपया सलाह दें।” परिणीति चोपड़ा की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की रिलीज हुई फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’, ‘सायना’ और ‘संदीप और पिंकी फरार’ को काफी सराहना मिल रही है। ‘संदीप और पिंकी फरार’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में परिणीति ‘संदीप’ तो अर्जुन ‘पिंकी’ का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म बैंक स्कैम की कहानी के ही इर्द-गिर्द घूमती है।
बता दें, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में आई फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से की थी। इस फिल्म को लेकर परिणीति बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट भी हुई थीं। हालांकि, साल 2012 में आई फिल्म ‘इश्कजादे’ से उन्हें खासी लोकप्रियता मिली। इसके बाद परिणीति ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘हंसी तो फंसी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।