बच्चों को संभालना काफी मुश्किल होता है। वैसे तो बच्चों का जिद्दी होना काफी आम है, लेकिन अगर यह आदत हद से ज्यादा बढ़ जाए तो पैरेंट्स के लिए काफी परेशानी होने लगती है। जिद्दी बच्चों को समझदारी से संभालना काफी जरूरी होता है। आज हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आप अपने बच्चे को समझदार और सहयोगी बना सकते हैं।

शांत और धैर्य बनाएं रखें

जब बच्चा जिद करता है, तो आप सबसे पहले शांत रहें। गुस्से या डांट-फटकार से स्थिति बिगड़ सकती है। ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप खुद को शांत रखें और धैर्य से काम लें। आपका शांत व्यवहार आपके बच्चे पर भी काफी सकारात्मक असर डालेगा।

बच्चे की बात ध्यान से सुनें

कई बार बच्चे अपनी बातें कहना तो चाहते हैं, लेकिन जब उन्हें सुनने वाला कोई नहीं होता, तो वे अंदर ही अंदर चुप हो जाते हैं। ऐसे में जब भी बच्चा आपसे कुछ कहना चाहे, तो काम छोड़कर उसकी बात ध्यान से सुनें। यही सुनना उनके लिए सबसे बड़ी समझदारी और अपनापन होता है।

बच्चों को न दें आदेश

आप बच्चों को आदेश देने की बजाय उन्हें विकल्प दें। आदेश देने पर बच्चे गुस्सा हो जाते हैं। वहीं, विकल्प देने से बच्चे सकारात्मक रिएक्शन देते हैं।

क्या आप भी पी रहे हर रोज मिलावटी दूध? घर पर ही इस तरह करें असली दूध की पहचान

रूटीन बनाएं और पालन कराएं

बच्चों की आदत में सुधार लाने के लिए दिनचर्या बेहद जरूरी है। इसके लिए उनकी पढ़ाई से लेकर खाना खाने तक हर काम के लिए समय फिक्स करें। इससे बच्चों में अनुशासन आता है।

निगेटिव बातों से बचें

बच्चों के सामने निगेटिव बातों को करने से बचें। निगेटिव बातों से उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है, जिसके कारण वे खुद को कमतर समझने लगते हैं। बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए हमेशा सकारात्मक भाषा का ही उपयोग करें।

मानसून में अपनी त्वचा को नेचुरल तरीके से रखें ख्याल, चेहरे पर इस तरह करें फिटकरी का उपयोग