पनीर रोल बनाना बहुत आसान है। खास बात ये है कि इस रोल को बनाने के लिए आपको मैदा की भी जरूरत नहीं है। बस आप कुछ टिप्स को फॉलो करें और इस पनीर रोल को आसानी से बनाकर खा लें। पनीर रोल बनाने के लिए आपको बस कुछ टिप्स को अपनाना है और फिर आप हेल्दी तरीके से आप इस रोटी को बनाकर खा लेंगे। खास बात ये है कि इसके लिए आपको बहुत तेल-मसाले की जरूरत नहीं है। बस आप इन टिप्स को फॉलो करें और फिर आसानी से इस रोटी से रोल बनाकर खा लें। तो जानते हैं इसकी रेसिपी।
10 मिनट में घर पर बना लें ये Paneer Roll
सामग्री
-पनीर
-लहसुन
-अदरक
-नमक
-हल्दी
-तेल
-रोटी
-प्याज
-टमाटर

पनीर रोल बनाने के लिए पनीर कैसे तैयार करें
-पनीर रोल बनाने के लिए पहले पनीर को तैयार कर लें।
-इसके लिए आपको करना ये है कि लहसुन और अदरक को पीस लें।
-फिर इसमें थोड़ा सा नमक और हल्दी पाउडर मिला लें।
-सबको मिला लें और फिर पनीर इसमें लगाकर इसे एक पैने में फ्राई कर लें।
रोल कैसे बनाएं?
-रोटी पर टोमेटो केचप लगा लें।
-रोल बनाने के लिए पनीर को काट लें और फिर इसे रोटी में लगा लें।
-फिर इसमें प्याज और टमाटर लगा लें।
-अब इसे रोल बनाकर खा लें।
आप ये भी कर सकते हैं आप हरी चटनी बनाकर इस रोल को बनाकर खा सकते हैं। इसके लिए लहसुन, धनिया और पुदीना की चटनी बना लें और आप इसे पनीर में लपेटकर रोल बना सकते हैं और फिर इसे खा लें। आप इस पनीर रोल को बासी रोटी में भी बनाकर खा सकते हैं। इस प्रकार से पनीर रोल खाने के लिए आपके बच्चे भी तैयार हो जाएंगे। इसमें मैदा और नुकसानदेह मसाले भी नहीं होते हैं। इसके लिए आप इसमें खीरा और लच्छेदार प्याज और कई प्रकार से सॉस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे ये रोल और भी टेस्टी हो जाता है। इस प्रकार से आप इस पनीर रोल को बनाकर खा सकते हैं।
तो अगर आपने कभी ऐसा कुछ टेस्टी नहीं ट्राई किया है तो आपको इस रोल को जरूर ट्राई करना चाहिए। इसे टेस्ट आपके मन को खुश कर देगा। आगे जानते हैं तलने में इस्तेमाल करें ये 4 तेल, नहीं होगा मोटापे का डर और वेट लॉस का झंझट