बारिश के मौसम में चेहरे पर ओपन पोर्स यानी खुले रोमछिद्र की समस्या काफी बढ़ जाती है। इस तरह की समस्या खासकर ऑयली स्किन वाले लोगों में देखने को मिलती है। दरअसल, स्किन पर ओपन पोर्स होने के कारण चेहरे पर धूल-मिट्टी और ऑयल अधिक मात्रा में जम जाते हैं, जिसके कारण स्किन डल दिखाई देने लगती है और कई बार इसको लेकर पिंपल्स की समस्या भी होने लगती है।

चेहरे पर क्यों होते हैं ओपन पोर्स

चेहरे पर ओपन पोर्स होने का मुख्य कारण ऑयली स्किन होता है। दरअसल, जब चेहरे से ज्यादा तेल निकलता है तो पोर्स बड़े दिखने लगते हैं। कई बार उम्र बढ़ने के साथ स्किन की इलास्टिसिटी कम हो जाती है, जिससे पोर्स दिखाई देने लगते हैं। हालांकि, इसके पीछे गलत स्किनकेयर और प्रदूषण भी कारण हो सकते हैं।

ओपन पोर्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

  • चेहरे पर हुए ओपन पोर्स को ठीक करने के लिए आप आइस मैसेज कर सकते हैं। इसके लिए बर्फ के एक टुकड़े को कपड़े में लपेटें और इसको 1–2 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन टाइट होती है और पोर्स छोटे नजर आते हैं।
  • ओपन पोर्स को ठीक करने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए चेहरे पर ताज़ा एलोवेरा जेल लगाएं और 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। कुछ समय बाद साफ पानी से धो लें। इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है और पोर्स कम होते हैं।
  • आप चेहरे पर शहद और नींबू भी लगा सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच शहद में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। यह नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है और स्किन को स्मूद बनाता है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।