Onion Juice For Hair: महिला हों या पुरुष आज के समय अधिकतर लोग बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं। वैसे भी गर्मी के मौसम में पसीना, धूल और गंदगी स्कैल्प पर जमा हो जाता है, जिससे डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। कई बार इसके कारण खुजली अधिक होने लगती है। स्कैल्प पर गंदगी जमने के कारण बाल आसानी से झड़ने लगते हैं।

वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं, जो बालों में डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मार्केट से कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स खरीद कर उसका उपयोग करते हैं। इसका साइडइफैक्ट भी काफी है। हालांकि, आप इस समस्या का घरेलू तरह से भी ठीक कर सकते हैं। दरअसल, हम आपको इस आर्टिकल में डॉ. योग विद्या द्वारा बताए गए एक उपाय के बारे में बताएंगे, जिसके उपयोग से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

एक्सपर्ट ने क्या कहा?

डॉ. योग विद्या के मुताबिक, किचन में मौजूद प्याज डैंड्रफ की समस्या को ठीक कर सकता है। उन्होंने बताया कि आप इसके लिए प्याज का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्याज को बिना पानी के ही पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब आप इस पेस्ट को अपने सिर पर लगाएं। करीब 30 मिनट तक ऐसे ही रखने के बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

उन्होंने आगे बताया कि अगर आप प्याज के इस पेस्ट को नियमित तौर पर अपने सिर में लगाते हैं तो कुछ ही दिन में डैंड्रफ की समस्या से राहत मिल जाएगी। योग विद्या ने बताया कि प्याज में सल्फर की मात्रा होती है, जो डैंड्रफ को नेचुरल तरीके से बालों से हटाने में मदद करती है।

सिप पर प्याज लगाने के फायदे

सिर पर प्याज लगाने के कई फायदे हैं। प्याज में एंटीफंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद सल्फर बालों की जड़ों को मजबूत करता है और हेयर फॉल कम करता है। बालों में प्याज का रस लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे नए बाल उगते हैं। हर रोज उपयोग करने से बाल मजबूत और घने होते हैं। इससे बालों पर नेचुरल शाइन आती है।