हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी में एक ऐसा इंसान हो जो उससे खूब प्यार करें। हालांकि, हर कोई इतना लकी कहां होता है। कई लोग ऐसे होते हैं, जो किसी से प्यार तो करते हैं, लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता है कि उनका प्यार एकतरफा है या फिर दो-तरफा।
क्या आप भी करते हैं एकतरफा प्यार ?
एकतरफा प्यार काफी तकलीफों से भरा होता है। इसमें सामने वाले व्यक्ति से प्यार नहीं मिलता है। अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और नहीं समझ पा रहे हैं कि आपका प्यार एकतरफा है या फिर दो तरफा तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आप आसानी से इस बारे में पता कर सकते हैं।
एकतरफा प्यार का पता कैसे लगाएं?
- अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और आप ही हर बार किसी भी चीज को लेकर पहल करते हैं, यहां तक की बातचीत करने की भी तो यह एकतरफा प्यार का संकेत हो सकता है। आप जिससे भी प्यार करते हैं और उनसे मिलने की इच्छा जताते हैं और सामने वाला व्यक्ति इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है तो आपका प्यार एकतरफा हो सकता है।
- क्या आप जिससे प्यार करते हैं वह आपके बातों को गौर से सुनता है? अगर इसका जवाब नहीं है तो आपका प्यार दो तरफा न होकर एकतरफा हो सकता है। अगर सामने वाला व्यक्ति आपके बातों को हर बार नजरअंदाज कर रहा है और हर बार आपको दरकिनार कर रहा है तो आपका प्यार एकतरफा हो सकता है।
- आप जिससे प्यार करते हैं और कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं और सामने वाला व्यक्ति सीधे मना कर देता है या फिर बार-बार बहाना बनाता है तो इससे साफ पता चलता है कि सामने वाला व्यक्ति आप में इंट्रेस्टेड नहीं है। यह भी एकतरफा प्यार का संकेत हो सकता है।
एकतरफा प्यार से कैसे निपटें?
अगर आपके भी लग रहा है कि आप जिससे भी प्यार करते हैं वह सिर्फ एकतरफा प्यार है तो यह काफी तकलीफदेह होता है। ऐसे में आपको इस रिश्ते से निकल जाना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। इससे निपटने के लिए आप सबसे पहले अपने से प्यार करना सीखें और फिर किसी बेहतर साथी की तलाश करें।