छोटे पर्दे पर आने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 12 सालों से दर्शकों को गुदगुदाने में सफल रहा है। सब टीवी पर प्रसारित किये जाने वाले इस शो की शुरुआत साल 2008 में आज ही के दिन यानि कि 28 जुलाई को हुई थी। ये सीरियल उन कुछ धारावाहिकों की सूची में शामिल है जो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर उम्र के दर्शकों को बेहद लुभाती है। इस सीरियल के हर किरदार की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग लोगों को अपना दीवाना बनाती है। शो में जेठालाल और मिस्टर अय्यर की तू-तू मैं-मैं लोगों को ठहाका लगाने पर मजबूर कर देती है। अय्यर के किरदार से घर-घर पॉपुलर हुए तनुज महाशब्दे पहले सीरियल के लेखकों में से एक थें। शुरुआती दिनों में अपने रंग के वजह से उन्हें बेहद परेशानी उठानी पड़ी थी। आइए जानते हैं-
हर जगह से हो जाते थें रिजेक्ट: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तनुज को कई ऑडिशन्स में खाली हाथ लौटना पड़ा। कम रंग की वजह से लोग उन्हें काम देने में हिचकिचाते थे। शो में दक्षिण भारतीय की भूमिका निभा रहे तनुज असल में महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं। तनुज ने इंदौर में कुछ समय थिएटर भी किया हुआ है। साथ ही, उन्होंने वहां एक्टिंग सिखाने का कार्य भी किया है। अपने कॉन्फिडेंस व अभिनय कौशल का श्रेय वो थिएटर को ही देते हैं।
तारक मेहता के लेखकों में थें शामिल: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में साइंटिस्ट कृष्णन अय्यर का किरदार निभा रहे तनुज सबसे पहले बतौर लेखक इस सीरियल से जुड़े थें। एक बार जब मुनमुन दत्ता यानि कि बबीता जी और तनुज आपस में बात कर रहे थें तो दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल के दिमाग में अय्यर का किरदार सूझा जिसे उन्होंने मेकर्स से साझा किया और तनुज बन गए मिस्टर अय्यर।
हर एपिसोड के लिए इतनी है फीस: रिपोर्ट्स के अनुसार, तनुज तारक मेहता शो के हर एपिसोड के लिए करीब 50 हजार रुपये चार्ज करते हैं। उन्हें गाड़ियों का भी बहुत शौक है। तनुज के पास BMW गाड़ी के तीन मॉडल्स मौजूद हैं।
अब तक सिंगल हैं तनुज: सीरियल में जहां अय्यर बबीता जी जैसी प्यारी पत्नी के पति हैं, पर असल जिंदगी में वो अपनी रियल लाइफ बबीता जी से नहीं मिल पाए हैं। शादी से जुड़े सवाल के जवाब में वो कहते हैं कि खोज अब भी जारी है क्योंकि दो दिलों के मिलने के साथ ही मन व स्वभावों का मिलना भी जरूरी है।