Happy Navratri 2019 images, pooja kit, online shopping, wishes, quotes: जैसा कि हमें पता है कि नवरात्रि इस रविवार 29 सितंबर से शुरु होने वाली है। यह त्योहार हिंदुओं का खास त्योहार होता है। नवरात्रि पूरे नौ दिन का त्योहार है और हिंदुओं का सबसे लंबा त्योहार भी है। नवरात्रि इसलिए मनाते हैं क्योंकि इसी दिन भगवान राम ने लंका युद्ध के दौरान रावण का वद्ध किया था। नवरात्रि के नौं दिन लोग दुर्गा मां की पूजा याचना करते हैं। कई अपने घर में पूजा करते हैं तो कई पंडालों और मंदिरों में जाकर करते हैं। ऐसे में हर किसी को पूजा से जुड़ी सामग्रियों की जरूरत पड़ती है। इस नवरात्रि के खास मौके पर हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगें कि आप कौन से ऑनलाइन वेबसाइट से पूजा किट खरीद सकते हैं।

1. Amazon पर आपको पूजा कि यह किट सिर्फ 819 रुपए में मिलेगी। इस किट में आपको पूजा से जुड़ी हर वो जरूरी चीज मिल जाएगी जिसकी आपको जरूरत होगी। अगरबत्ती से लेकर चंदन और बाकी की चीजें। इसलिए जल्द ऑर्डर करें।


2. इस पूजा किट की कीमत 1545 रुपए है। यह आपको Amazon पर मिलेगी। इस किट में हल्दी, कुमकुम, सिंदुर, धूप के अलावा और भी पूजा की सारी चीजें मिल जाएंगी। साथ ही इसमें आपको पूजा की किताब भी मिलेगी जिससे आपको पूजा करने में आसानी होगी। देर ना करें जल्दी ऑर्डर करें।


3. यहां पर आपको माता का सिंदुर और श्रृगांर किट मिलेगा। इसकी कीमत सिर्फ 251 रुपए है। इस किट को 5 में 4.4 स्टार भी मिले हैं। इसलिए इससे पहले यह Amazon पर खत्म हो जाए, आप ऑर्डर कर लें।


4. नवरात्रि की यह स्पेशल किट आपको Amazon पर मिलेगी। इस किट की कीमत 1149 रुपए है। इस किट में आपको घी, गंगाजल, गुलाब जल, सिंदुर, चंदन, रक्षा सूत्र के साथ-साथ और भी बहुत सारी सामग्री मिलेगी। इसलिए इससे पहले यह खत्म हो जाए, आप ऑर्डर कर लें।