Good Night Tips: चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए लोग इन दिनों क्या कुछ नहीं कर रहे हैं। इसके लिए वह मार्केट में उपलब्ध तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट के इस्तेमाल से लेकर घरेलू नुस्खे तक, सबका इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं। हालांकि, मार्केट में उपलब्ध स्किन केयर प्रोडक्ट्स के कई साइड इफेक्ट्स भी हैं। हालांकि, भारतीय किचन में एक ऐसा चीज हैं, जिसकी मदद से आप अपनी स्किन को कुछ ही दिनों में काफी चमकदार बना सकते हैं।

जैतून के तेल से चमकाएं अपना चेहरा!

जी हां, जैतून के तेल का उपयोग आमतौर पर घरों में खाना बनाने के लिए किया जाता है। हालांकि, यह त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसको चेहरे पर लगाने से रूखापन चला जाता है और चेहरे की चमक बढ़ती है। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप भी जैतून के तेल से किस तरह अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं।

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल, जिसे जैतून का तेल भी कहा जाता है। इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं। जैतून के तेल में भारी मात्रा में  एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा पर उम्र बढ़ने के असर को धीमा करते हैं। सोने से पहले हर रोज चेहरे की मालिश जैतून के तेल से करने से त्वचा में एक नेचुरल ग्लो आता है। इसके इस्तेमाल से डल और थकी हुई त्वचा फिर से चमकने लगती है।

चेहरे पर कैसे लगाएं जैतून का तेल

सोने से पहले रात को चेहरे पर जब जैतून के तेल को लगाने के लिए उठाया जाता है तो पहला सवाल उठता है कि इसको किस तरह लगाएं। ऐसे में हम आपको इस सवाल का जवाब दे रहे हैं। आपको अपने चेहरे पर जैतून के तेल को हल्के हाथों से लगाना चाहिए। इसको चेहरे पर लगाने के बाद अपनी उंगलियों से चेहरे की हल्की मसाज करें। चेहरे पर हमेशा जैतून के तेल को रात में ही लगाना चाहिए और सुबह इसको गुनगुने पानी से धो लेना चाहिए।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।