Mulethi Benefits For Skin In Hindi: मुलेठी एक बेहतरीन आयुर्वेदिक हर्ब है जिसके सेहत के लिए बेहद फायदे हैं। औषधीय गुणों से भरपूर इस हर्ब्स के पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें कैल्शियम,प्रोटीन, एंटीऑक्सिडेंट्स, ग्लाइसीर्रिजिन एसिड, एंटीबायोटिक्स मौजूद होता है सेहत को बेहद फायदा पहुंचाता है। अक्सर लोग मुलेठी का सेवन पान के साथ या फिर उसकी चाय बनाकर करते हैं। इसका सेवन करने से गले की खराश दूर होती है। इसका सेवन कई बीमारियों का उपचार करने में भी किया जाता है।
आयुर्वेद के मुताबिक इस हर्ब्स का सेवन करने से मोटापा, स्किन एलर्जी और जोड़ों में दर्द की परेशानी से निजात मिलती है। ये हर्ब्स सेहत के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही स्किन के लिए भी फायदेमंद है। जसलोक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डर्मेटोलॉजी के निदेशक डॉ इंदुर रामचंदानी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि अपने मीठे स्वाद के लिए प्रसिद्ध मुलेठी सेहत की तरह स्किन की भी कई परेशानियों का उपचार करती है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि मीठे स्वाद की मुलेठी का स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन की कौन-कौन सी परेशानियों का उपचार किया जा सकता है।
काले धब्बे का इलाज करती है मुलेठी:
मुलेठी टायरोसिनेज के उत्पादन को रोकती है जिससे स्किन पर काले धब्बे नहीं आते। इसमें फ्लेवोनोइड्स भी होते हैं,ये एक प्लांट पॉलीफेनोल है जिसमें एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं जो समय से पहले उम्र बढ़ने, पर्यावरणीय तनाव और मलिनकिरण से बचाते हैं। यह हाइपरपिग्मेंटेशन और मेलास्मा (melasma) के इलाज में मदद करती है।
स्किन में निखार लाती है मुलेठी
मुलेठी में लिक्विरिटिन होता है जो एक सक्रिय यौगिक है जो स्किन में अतिरिक्त मेलेनिन को फैलाने और हटाने में मदद करता है, जो स्किन को उसका रंग देने के लिए जिम्मेदार होता है। यह स्किन टोन को बेहतर बनाता है।
सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है मुलेठी:
मुलेठी में फ्लेवोनोइड और प्लांट पॉलीफेनोल होता है जिसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन को जल्दी बूढ़ा होने से बचाते हैं। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव होता है। डॉ. रामचंदानी ने कहा कि मुलेठी में ग्लोब्रिडिन होता है, जो सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आने से बचाव करता है।
मुलेठी में मौजूद हैं एंटी-इंफ्लामेटरी गुण:
मुलेठी का एक रासायनिक घटक ग्लाइसीर्रिज़िन है जो एंटी-इंफ्लामेटरी गुणों के लिए जाना जाता है। इसके एंटी-इंफ्लामेटरी गुण स्किन की रेडनेस,सूजन और जलन को कम करते हैं। यह डर्मेटाइटिस जैसी स्थितियों का भी उपचार कर सकते हैं।
स्किन को कोमल बनाता है:
कोलेजन स्किन की कोशिकाओं के नवीनीकरण और मरम्मत में अहम भूमिका निभाता है, जिससे स्किन कोमल और चिकनी बनती है। मेलेठी त्वचा में कोलेजन को रिजेनरेट करने में मदद करता है। यह इलास्टिन उत्पादन को भी बढ़ाता है, जो स्किन को स्ट्रेंथ इलास्टिस्टी देता है।