Numerology Number 1 Personality, Life Path, Career, Business, Marriage, Meaning, Love Life in Hindi: अपना भविष्य जानने की इच्छा हर किसी को होती है। कोई ज्योतिष में विश्वास करता है तो कोई हाथ की लकीरों में, किसी को टेरो कार्ड्स पर विश्वास है तो किसी को न्यूमरोलॉजी पर। दरअसल नंबर्स आपकी लाइफ में बहुत महत्व रखते हैं। इन्हीं नंबर्स की गणना के सहारे जब आपके भविष्य का आंकलन किया जाता है तो इसे न्यूमरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं अगर न्यूमरोलॉजी नंबर 1 है आपका तो आपके बारे में क्या है पूरी कैलकुलेशन:

पर्सनैलिटी कैसी होती है (Personality of Numerology Number 1):

1 नंबर वाले नेचुरल लीडर होते हैं। आत्मनिर्भर भी होते हैं। ये लोग अत्यंत महत्वाकांक्षी, मौलिक और साहसी होते हैं। नए और अप्रमाणित तरीके अपनाते हैं। 1 नंबर वाले हमेशा अलग-अलग चीजों की खोच करते रहते हैं। इसके अलावा 1 नंबर वाले आत्मविश्वासी और ऊर्जावान होते हैं। ऐसे लोग अपना निर्णय अपनी आइडिया के दम पर ही लेते हैं।

बिजनेस में कैसा (Business mind of Numerology number 1):

1 नंबर वाले अच्छे बिजनेसमैन होते हैं। खासतौर पर अगर वह ज्वेलरी, गोल्ड, मेडिकल, दवाइयां, कपड़े, पेपर और अनाज का बिजनेस करते हैं तो। 1 नंबर वालों के लिए प्रशासनिक सेवा की नौकरी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ये लोग सिर्फ सीइओ और एचओडी बन सकते हैं। बिजनेस माइंडेड लोगों के लिए पश्चिम, उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम की दिशा सही होती है। दक्षिण-पश्चिम की दिशा उनके लिए सही नहीं होती है।

कैसी होती है लव-लाइफ (Love life of Numerology number 1):

शादी के लिए, जो लोग किसी भी महीने के 1, 3, 5 और 9 को जन्म लिए होते हैं वह 1 नंबर वालों के लिए बिल्कुल सही होते हैं। वह आपके पार्टनर के साथ आपके दोस्त भी हो सकते हैं। लेकिन जो लोग किसी भी महीने के 2, 4, 6 और 8 को जन्म लिए होते हैं उनसे आपको दूर रहना चाहिए। वह आपके लिए सही पार्टनर नहीं साबित हो सकते हैं।

सेहत से जुड़ी जानकारी (Health related problems):

1 नंबर वालों को अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के महीनों में अपने सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। कोई भी ऐसा काम ना करें जिसमें रिस्क लेने की जरूरत हो वरना आपके लिए खतरा बन सकता है। 1 नंबर वालों को उनके बूढ़ापे के दौरान डायबिटीज और हार्ट डीजिज होने का खतरा रहता है।

न्यूमरोलॉजी नंबर 1 लकी कलर (Color of Numerology number 1):

उनका लकी कलरगोल्ड, भूरा, नारंगी, कॉपर, सफेद और पीला होता है। किसी भी हादसे से बचने के लिए इन रंगों की गाड़ियों को चलाने से बचें।

नोट: ये जानकारियां सिर्फ नंबर्स की गणना के आधार पर हैं। इसकी सत्यता, प्रमाणिकता और किसी की जिंदगी से सीधे जुड़ाव की कोई गारंटी जनसत्ता नहीं लेता है। विस्तृत जानकारी के लिए किसी अच्छे जानकार से सीधे मिलना और जानकारी प्राप्त करना सबसे उत्तम होगा।