Nirmal Soni as Mister Haathi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सभी किरदार दर्शकों के दिलों में बसते हैं। इस शो के दर्शक शो के सभी कलाकारों को अपने परिवार के सदस्य की तरह प्यार और सम्मान देते हैं। इन्हीं किरदारों में से एक हैं मिस्टर हाथी। शो में मिस्टर हाथी का किरदार पहले कवि कुमार आजाद निभा रहे थे। उनके निधन के बाद इस किरदार के लिए निर्मल सोनी को चुका गया।
प्रोड्यूसर्स को थी चिंता – मीडिया रिपोर्टों की मानें तो कवि कुमार आजाद के निधन के बाद मिस्टर हाथी के रोल के लिए किसी को चुनना बहुत जिम्मेदारी का काम था, इसलिए शो के प्रोड्यूसर्स को इस रोल के लिए काबिल किरदार ढूंढने में मेहनत करनी पड़ीं। क्योंकि एक्टर के चेंज होने पर टीआरपी अफेक्ट होने का खतरा रहता है। बाद में सोच-समझकर फैसला लेने के बाद प्रोड्यूसर्स ने निर्मल सोनी को इस रोल के लिए चुना।
शो से मिली नई पहचान – खबरों के मुताबिक निर्मल सोनी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के जरिए एक नई पहचान मिली है। इससे पहले निर्मल ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘कुबूल है’, ‘एफ. आई. आर.’ और ‘चंद्रकांता’ में भी काम किया है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रसिद्धि उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार से ही मिली।
एक दिन की कितनी लेते हैं फीस – जानकारों की मानें तो निर्मल को मिस्टर हाथी का किरदार निभाने के लिए एक एपिसोड की 40 से 45 हजार फीस दी जाती है। खबरों की मानें तो निर्मल इस किरदार से बहुत खुश हैं।
बड़े पर्दे पर भी आ चुके हैं नजर – छोटे पर्दे के साथ ही निर्मल बड़े पर्दे पर भी नजर आ चुके हैं। सीरियलों के अलावा को ‘तेरा मेरा साथ रहे’, ‘होस्टल’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ आदि फिल्मों में भी अपने एक्टिव स्किल्स दिखा चुके हैं। फिल्म एंड टेलीविजन इंडस्ट्री में निर्मल को अच्छी-खासी प्रसिद्धी हासिल है।
सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव – निर्मल के करीबियों की मानें तो उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद हैं, इसलिए शूट के बाद उन्हें जब भी फ्री टाईम मिलता है तो सोशल मीडिया, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अपना टाईम स्पेंड करते हैं।