नए साल 2025 (New Year 2025) आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में लोग न्यू ईयर (New Year) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नए साल का वेलकम (New Year Welcome) और पुराने साल की विदाई आमतौर पर 31 दिसंबर की रात को जमकर पार्टी के साथ की जाती है। वहीं, कई लगो नए साल का स्वागत घर पर ही केक काटकर या फिर पार्टी कर करते हैं। वहीं, अधिकतर लोग इस दिन पार्टी करने क्लब में जाते हैं।

दिल्ली में कहां करें न्यू की पार्टी सेलिब्रेट: Best Places For New Year Parties In Delhi

वैसे भी नए साल पर कई क्लब्स, कैफे और लाउंज नए साल की पार्टी (New Year Party) ऑर्गेनाइज करते हैं, जहां लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं। अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो हम आपको कुछ बेहतर प्लेसेस के बारे में बताएंगे, जहां जाकर आप न्यू ईयर की पार्टी को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

क्नॉट प्लेस: Connaught Place

दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस (Connaught Place) को पार्टी का हब कहा जाता है। यहां कई ऐसी क्लब्स हैं, जहां न्यू ईयर की पार्टी ऑर्गेनाइज की जाती है। यहां चाकर आप न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं। यहां आप अपने मनपसंद टेस्टी खाना भी खा सकते हैं।

पंजाबी बाग: Punjabi Bagh

दिल्ली के पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) में भी कई ऐसे कैफे या क्लब्स हैं, जहां न्यू ईयर पार्टी होती है। यहां पर आप एक दम सस्ते में कैफे या क्लब्स में न्यू ईयर पार्टी को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

राजौरी गार्डन: Rajouri Garden

राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) में कई ऐसे रेस्टोरेंट हैं, जहां पर आप जाकर न्यू ईयर को सेलिब्रेट कर सकते हैं। यहां पर क्लब्स, कैफे और लाउंज भी हैं, जहां आप अपने दोस्तों के साथ भी जा सकते हैं।

गार्डन गैलरियाः Gardens Galleria

अगर आप नोएडा में कुछ बेस्ट क्लब्स की तलाश में हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ गार्डन गैलरिया आ सकते हैं। यहां आप आपको पार्टी के लिए कई फेमस क्लब्स मिल जाएंगी। आप यहां पर रात 12 बजे तक अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर पूराने साल की विदाई और नए साल का स्वागत कर सकते हैं।

डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया

इस मौके पर आप डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया भी जा सकते हैं। यहां पर भी नए साल के मौके पर तरह-तरह की सजावट देखने को मिलती है। लोग ऑफिस से सीधे पार्टी करने यहां पहुंचते हैं।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में जाने की है प्लानिंग, तो एक बार चेक लें Top 10 tourist places in Prayagraj