Rangoli Designs Easy and Beautiful: फेस्टिव सीजन आते ही लोग अपने घरों की साफ-सफाई करने लगते हैं। हर कोई चाहता है कि उसका घर त्योहारों पर सबसे सुंदर और आकर्षक दिखे। हालांकि, त्योहार वाले दिन लोग अपने घरों को झालर, फूल और कई तरह की चीजों से सजाते हैं।

वहीं, त्योहार वाले दिन घरों को सजाने में रंगोली का ख़ास महत्व होता है। दरअसल, रंगोली घर की शोभा तो बढ़ाती ही है, साथ ही यह पॉजिटिव एनर्जी और शुभता का भी प्रतीक होती है। ऐसे में आप इस त्योहारी सीजन पारंपरिक डिजाइनों से हटकर कुछ नए और ट्रेंडी पैटर्न में रंगोली ट्राई कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी रंगोली डिजाइनों को लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने घर के मेन गेट और आंगन में आसानी से बना सकते हैं।

फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest