सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे,जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और अद्वितीय नेतृत्व के माध्यम से भारतीयों को स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। नेताजी ने ही आजाद हिंद फोज का नेतृत्व किया था और उनका नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ आज भी याद किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने देशवासियों को और भी कई ऐसे संदेश दिए, जो आज भी हमें प्रेरित करते हैं।
सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक (नवीन पटना) में हुआ था। ऐसे में कल यानी 23 जनवरी 2024 को उनकी 127वीं जयंती मनाई जाएगी। नेताजी का पूरा जीवन ही साहस व पराक्रम का उदाहरण है। इसी कड़ी में उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। ऐसे में इस खास मौके पर आप अपनों को खास संदेश भेजकर सुभाष चंद्र बोस जयंती और पराक्रम दिवस की बधाई दे सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बधाई संदेश लेकर आए हैं।
Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti Parakram Diwas 2024 Hindi Wishes: इन खास संदेशों के साथ अपनों को दें सुभाष चंद्र बोस जयंती और पराक्रम दिवस की बधाई।
जिसके लहू का हर कतरा मुल्क के खातिर
और इरादे आज़ाद है रखते,
नाम काफी है दुश्मनों में खौफ़ के लिए
क्योंकि सुभाष चन्द्र बोस कभी मरा नहीं करते।
वे कहां गए, वे कहां रहे,
ये धूमिल अभी कहानी है,
हमने तो उसकी नई कथा,
आज़ाद फ़ौज से जानी है..!!
परमवीर निर्भीक निडर
पूजा जिनकी होती घर घर
भारत मां के सच्चे सपूत
हैं सुभाष चन्द्र बोस अमर
अंग्रेजों की ताकत दिखाने की ठानी,
इसीलिए आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया गया।
जन्मदिन मुबारक हो सुभाष चंद्र बोस
नेताजी की जयंती पर उनके विचारों को याद करते हुए
हम सभी को मिलकर समृद्धि की दिशा में काम करने का आशीर्वाद हो।
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti
आपको नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
उनका योगदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।”
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti
नेताजी की जयंती पर उनके महान संघर्ष
और देशभक्ति की भावना को सलाम!
हम सभी उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प करते हैं।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर आपको ढेरों शुभकामनाएं!
उनके अद्वितीय योगदान को याद करते हुए, हमें गर्व है।”
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti
नेताजी की तस्वीर के साथ “नमन तुझे हे भारत के सपूत!
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती की शुभकामनाएं!” का संदेश।
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti
नेताजी के जीवन को समर्पित रहकर, हमें देश के उत्थान की दिशा में
काम करने का संकल्प करना चाहिए। जय हिंद!
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के हौसले हर भारतीय को प्रेरित करते हैं। उनके अदम्य साहस से सीख लें और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए जुट जाएं!
नेताजी की जयंती की शुभकामनाएं!
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
पराक्रम पर्व की शुभकामनाएं…
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना…
ये काफी नहीं है वतन के लिए, यादों को नहीं भुलाना…
जो कुर्बान हुए उनके लफ्जों को आगे बढ़ाना,
खुद के लिए नहीं जिन्दगी वतन के लिए लुटाना।
सुभाष चंद्र बोस जयंती की बधाई
नेताजी की जयंती पर उनके महान संघर्ष और देशभक्ति की भावना को सलाम! हम सभी उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प करते हैं।
लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा,
मैं रहूं या न रहूं पर ये वादा है तुमसे मेरा कि
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती की शुभकामनाए
देशभक्तों के खून में प्रेरणा बनकर आग लगाई है,
आजादी के खातिर ही नेताजी ने अपनी जान गंवाई है।
सुभाष चंद्र बोस जयंती की शुभकामनाएं
संघर्ष स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नेताजी का अद्वितीय था। उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ सशस्त्र आंदोलन चला भारतीयों को प्रेरित किया, उनका नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ आज भी याद किया जाता है।