Neha Kakkar Husband: बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर व हाल में ही दुल्हन बनीं नेहा कक्कड़ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। 24 अक्तूबर को गुरुद्वारे में सगे-संबंधियों व दोस्तों के सामने वो रोहनप्रीत संग शादी की पवित्र बंधन में बंध गईं। हल्दी, मेहंदी से लेकर शादी की रस्मों तक के वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं। इससे पहले हिमांश कोहली व आदित्य नारायण के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी नेहा चर्चा में रह चुकी हैं। ऐसे में उनके फैन्स ये जानने को उत्सुक हैं कि नेहा ने आखिर किसके साथ लिए हैं सात फेरे –
सिंगर हैं रोहनप्रीत: पंजाब के पटियाला में जन्मे रोहनप्रीत पेशे से सिंगर हैं। पंजाबी भाषा में उनके कई गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं। बता दें कि शादी से 3 दिन पहले ही यानी 21 अक्तूबर को नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का ‘गाना नेहु दा व्याह’ रिलीज हुआ है। इस गाने में नई जोड़ी ने खुद ही आवाज दी है। इस रोमांटिक गाने में नेहा व रोहनप्रीत की लव स्टोरी दिखाई गई है।
नेहा से 7 साल छोटे हैं रोहनप्रीत: रोहनप्रीत अभी केवल 25 साल के ही हैं, जबकि नेहा कक्कड़ की उम्र 32 साल हो चुकी है। नेहा ने सिख रीति-रिवाज से अपने से 7 साल छोटे लड़के से शादी की है।
सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स के रनर अप: जी टीवी पर आने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स’ के साल 2007 के संस्करण में रोहनप्रीत भी शो का हिस्सा रह चुके हैं। इस धारावाहिक के रनरअप रहे रोहन, साल 2018 में ‘राइजिंग स्टार 2’ के भी पार्टिसिपेंट रह चुके हैं। इसमें भी उन्हें द्वितीय स्थान ही प्राप्त हुआ था।
यहां हुई नेहा-रोहनप्रीत की पहली मुलाकात: खबरों के अनुसार रोहन और नेहा एक-दूसरे को कुछ महीनों से जानते हैं। नेहा के गाने ‘आजा चल व्याह करवाएं, लॉकडाउन विच कत्त होने खर्चे’ के सेट पर इन दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी। बताया जाता है कि यहीं से इन दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
कर चुके हैं शहनाज गिल को इंप्रेस करने की कोशिश: बिग बॉस के पिछले संस्करण से फेमस हुई शहनाज गिल के रिएलिटी स्वयंवर शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में भी नजर आ चुके हैं। धारावाहिक में हिस्सा लेने वाले दूसरे लड़कों की तरह रोहन भी शहनाज को रिझाते नजर आए थे।