Neem Karoli Baba Ashram Kainchi Dham: धार्मिक तीर्थ स्थलों में आज के समय कैंची धाम लोगों के बीच काफी फेमस हो रहा है। शांति की तलाश में लोग यहां सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी पहुंचते हैं। फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग से लेकर क्रिकेटर विराट कोहली भी प्रसिद्ध संत नीम करोली बाबा के आश्रम में माता टेक चुके हैं।
नीम करोली बाबा क्यों प्रसिद्ध हैं?
नीम करोली बाबा का यह आश्रम, जिसे कैंची धाम के नाम से भी जाना जाता है। कैंची धाम उत्तराखंड के नैनीताल के पास स्थित है। लोग यहां जाकर मन्नत मांगते हैं। बाबा नीम करोली को हनुमानजी का भी अवतार माना जाता है। यहां आए लोग कभी भी खाली हाथ नहीं जाते हैं। अगर आप भी नीम करौली बाबा के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप दिल्ली से आसानी से कैंची धाम कैसे पहुंच सकते हैं।
कैसे पहुंचे कैंची धाम?
नैनीताल से लगभग 17 किलोमीटर दूर कैंची धाम आप दिल्ली से भी जा सकते हैं। इसके लिए आप ट्रेन, बस या पर्सनल व्हीकल से आसानी से पहुंच सकते हैं। कैंची धाम नैनीताल जिले में पड़ता है। अगर आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आप यहां पहुंचने के लिए नई दिल्ली से ट्रेन पकड़ सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए पास का स्टेशन काठगोदाम है। इस स्टेशन से बाबा नीम करोली का आश्रम 38 किलोमीटर दूर है। यहां पहुंचने के बाद आप गाड़ी से आसानी से पहुंच सकते हैं।
दिल्ली से कैसे पहुंचे कैंची धाम
नीम करौली बाबा का दर्शन करने के लिए आप बस से भी यात्रा कर सकते हैं। आप कश्मीरी गेट बस स्टैंड से यहां की यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले नैनीताल जाना होगा। यहां से बाबा का आश्रम 19 किलोमीटर दूर है। अब आप यहां से गाड़ी पकड़ कर जा सकते हैं।
कैंची धाम जाने में कितना आएगा खर्च
कैंची धाम का दर्शन आप कुछ ही हजार रुपये में कर सकते हैं। अगर आप बस से यात्रा कर रहे हैं तो आपको 350 से लेकर 800 रुपये में बीच में नैनीताल तक के लिए बस का टिकट मिल जाएगा। अब आप यहां से टैक्सी ले सकते हैं, जिसका खर्च 150 से लेकर 300 तक आएगा। इस तरह आप आसानी से पहुंच सकते हैं। वहां पर आपको नीम करोली आश्रम में रहने के लिए 200 रुपये में एक दिन के लिए रहने के लिए शयन कक्ष मिल जाएगा।