Neem Herbal Tooth Paste: नीम का पत्ता काफी फायदेमंद होता है। इसमें कई एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो दांतों की कई समस्याओं को दूर करते हैं। नीम के पत्ते से हर्बल दंतमंजन (Tooth Powder) बनाना न केवल प्राकृतिक है, बल्कि यह मुंह से आने वाली बदबू, दांतों की सड़न, मसूड़ों की सूजन और पायरिया जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाता है।

हर्बल दंतमंजन के फायदे

नीम के पत्ते से बनाए गए हर्बल दंतमंजन का उपयोग करने से मुंह से आने वाली बदबू दूर हो जाती है। यह मसूड़ों को मजबूत बनाने के साथ-साथ दांतों को सफेद और चमकदार बनाता है। यह कैविटी और पायरिया को भी दूर करता है। केमिकल फ्री और पूरी तरह से आयुर्वेदिक होने के कारण इसका साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।

हर्बल दंतमंजन बनाने की विधि

1 कप नीम की सूखी पत्तियां
दो चम्मच तुलसी की सूखी पत्तियां
आधा कप बबूल की छाल
12 लौंग
काली मिर्च के 10 दाने
1 छोटा चम्मच सेंधा नमक
आधा छोटा चम्मच फिटकरी

नीम की पत्तियों से कैसे बनाएं हर्बल दंतमंजन?

नीम की पत्तियों से हर्बल दंतमंजन बनाने के लिए आप सबसे पहले नीम और तुलसी की पत्तियों को अच्छे से धोकर छाया में सुखा लें। इस दौरान बबूल की छाल और अन्य जड़ी-बूटियों को भी सही से धूप में सूखा लें। अब सभी चीजों को एक मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें। इस मिश्रण को छननी से छानकर एक साफ और सूखी कांच की बोतल में स्टोर कर लें। आप हर रोज इस हर्बल दंतमंजन को उंगली या नरम ब्रश की मदद से हल्के हाथों से मसूड़ों और दांतों पर लगाएं। दो से तीन मिनट तक मालिश करने के बाद कुल्ला कर लें। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। आगे पढ़िएः चेहरे पर गुलाब जल लगाने का सही समय क्या है? यहां जानें गर्मी में Rose Water लगाने से फायदे