Navratri 2024: नवरात्र शुरू होने में अब मात्र 5 दिन रह गए हैं। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो कि नवरात्रों में वैष्णो देसी के दर्शन (vaishno devi trip) करने जाते हैं या जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको ये काम घर से करके जाना चाहिए। दरअसल, इन दिनों वैष्णो देवी में काफी भीड़ है और आगामी दिनों में ये बढ़ेगी। ऐसे में जाने से पहले अगर आप भी कुछ कामों को करके जाएं तो आसानी से माता के दर्शन कर सकते हैं। साथ ही आपको यहां रहने और जाने में भी बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। तो आइए जानते हैं Shri mata vaishno devi shrine board online services के बारे में जिनकी मदद से ये यात्रा आसान हो सकती है।

वैष्णो देवी के लिए घर से करके निकलें ये 3 ऑनलाइन काम- Shri Mata Vaishno devi shrine board online services

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड यात्रा पर्ची बुकिंग ऑनलाइन-Vaishno devi online yatra parchi

वैष्णो देवी जाते समय आपको घर से इस काम को करके निकलना चाहिए नहीं तो आप रेलवे स्टेशन से लेकर बाण गंगा जहां से यात्रा शुरू होती है, वहां की लंबी लाइनों में परेशान होंगे। ऑफलाइन यात्रा पर्ची लेने में ही आपका बहुत सारा समय बर्बाद हो सकता है। तो इसलिए आपको करना ये है कि घर से वैष्णो देवी यात्रा पर्ची लेकर निकलें। Mata vaishno devi online yatra parchi के लिए आपको करना ये है कि
-पहले तो online.maavaishnodevi.org पर जाएं।
-यहां अपने मोबाइल नंबर डालें, OTP डालकर Login करें। इसके बाद आपको एक पासवर्ड क्रिएट करना होगा और हमेशा इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
-अब आपको करना ये है कि Yatra Parchi पर जाएं।
-यहां Date का चुनाव करें जिस दिन आप वहां यात्रा करेंगे।
-फिर कितने लोगों के लिए चाहिए, उनका नाम और आधार कार्ड नंबर डालें।
-यात्रा पर्ची बुक करें।
-फिर इसे प्रिंट करवाकर अपने साथ ले जाएं।

भवन तक बैटरी रिक्शा और भैरव के लिए रोपवे कैसे बुक करें-Vaishno devi battery car booking

कटरा से भवन तक के लिए आप बैटरी रिक्शा और भवन से भैरव बाबा के लिए रोपवे बुक (vaishno devi ropeway booking online) करके जा सकते हैं। तो आपको करना ये है कि

  • -Online.maavaishnodevi.org पर जाएं और यहां पर Travel वाले ऑप्शन पर जाएं।
    -इसमें चुनाव करें Helicopter, Battery Car और Ropeway में से किसी एक पर।
    -मान लें कि आपने Battery Car का चुनाव किया है तो इसमें उन लोगों को नाम और उम्र लिखें जिन्हें जाना है। याद रखें कि बैटरी कार के लिए आपकी या आपके साथ जाने वाले लोगों की उम्र 50 से ऊपर होनी चाहिए। ध्यान दें कि आपको अर्धकुमारी से भवन के लिए बैटरी कार मिलेगी। यहां तक आपको खुद जाना होगा।
    -इसके बाद आप भवन से भैरव बाबा के लिए रोपवे बुक (vaishno devi ropeway) बुक कर सकते हैं। इसमें आपको बस लोगों के नाम, नंबर और पैसे भरकर टिकट बुक कर लेनी है। इस तरह आपको ज्यादा चले बिना माता वैष्णो देवी के दर्शन हो जाएंगे।

वैष्णो देवी भवन में कमरा कैसे बुक करें-Mata vaishno devi bhawan room booking online

  • Online.maavaishnodevi.org पर जाएं और यहां पर Accomodation वाले ऑप्शन पर जाएं।
    -वैष्णो देवी भवन में Dormitory room के लिए चुनाव करें जो कि रु. 150/- प्रति बिस्तर है।
  • -अधकुवारी में रु.150/- प्रति बिस्तर है।
  • -भवन में कमरे रु.150/- प्रति बिस्तर की दर से उपलब्ध हैं।

ताकि कमरे आराम से मिल जाएं इसके लिए भक्तों को जरूरी बुकिंग पहले से ही करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, चूंकि सप्ताहांत और छुट्टियों पर भारी भीड़ होती है इसलिए तीर्थयात्रियों को सप्ताह के बीच में अपनी यात्रा प्लान करने की सलाह दी जाती है।