पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में बिजली कटौती का मुद्दा उठाया। उन्होंने पंजाब की अमरिंदर सरकार समेत पिछली सरकारों को राज्य में महंगी बिजली के लिए जिम्मेदार ठहराया। ऐसे में सिद्धू के तेवर एक बार फिर पार्टी के खिलाफ नजर आए। उन्होंने इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अमरिंदर और सिद्धू के बीच कलह खत्म हो जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है।

नवजोत सिंह सिद्धू की गिनती पंजाब के धनवान नेताओं में भी होती है। Myneta के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू ने 2017 पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए अपने हलफनामे में बताया था कि उनके पास कुल 45 करोड़ 90 लाख 98 हजार 908 रुपए की संपत्ति है। सिद्धू ने बताया था कि उनके और पत्नी के बैंक अकाउंट में कुल 1 करोड़ 84 लाख 54 हजार 497 रुपए नकद राशि है।

नवजोत सिंह सिद्धू को घड़ियों का काफी शौंक है और उनके पास कई महंगी घड़ियां भी हैं। सिद्धू ने अपने हलफनामे में जानकारी दी थी कि उनकी घड़ियों की कुल कीमत 44 लाख रुपए है। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के पास 36 लाख 36 हजार 800 रुपए की जूलरी है। इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्दू और उनकी पत्नी के नाम पर कई कमर्शियल प्रोपर्टी भी दर्ज हैं। दोनों के नाम दर्ज कमर्शियल प्रोपर्टी की कीमत करीब 6 करोड़ 14 लाख 70 हजार रुपए है।

डेढ़ करोड़ से ज्यादा है कारों की कीमत: वहीं, अगर रेसिडेंशियल प्रोपर्टी की बात करें तो दोनों की प्रोपर्टी की कीमत 38 करोड़ 48 लाख 64 हजार 345 रुपए है। नवजोत सिंह सिद्धू के पास ज्यादातर प्रोपर्टीज़ पंजाब के अमृतसर में ही हैं। इसके अलावा सिद्धू के पास कई लग्जरी कारें भी हैं। सिद्धू के पास फॉर्चूनर, मिनी कूपर, लैंड क्रूजर जैसी कारें हैं, जिनकी कीमत 1 करोड़ 56 लाख 43 हजार 889 रुपए है। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने करियर की शुरुआत बतौर क्रिकेटर की थी। इसके बाद उन्हें कॉमेडी शोज़ में भी देखा गया था। इससे पहले वह पंजाब में बीजेपी-अकाली सरकार में भी मंत्री रहे थे और उनके पत्नी नवजोत कौर सिद्धू स्वास्थ्य मंत्री थीं।

पिछले 9 महीने से नहीं भरा बिजली का बिल: नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में बिजली का मुद्दा उठाया था। लेकिन उन्होंने खुद ही पिछले 9 महीने से बिजली का बिल नहीं भरा है। इस हिसाब से उनका बिजली का बिल 8 लाख 67 हजार 540 रुपए बैठता है। उनके बिजली के बिल का भुगतान करने की अंतिम तारीख 2 जुलाई थी। हाल ही में उन्होंने पंजाब में महंगी और बिजली कटौती का मुद्दा जोरों से उठाया था। उन्होंने कहा था कि निजी प्लांट पर आधारित होने के कारण पंजाब को 3.85 रुपए वाली बिजली 5-8 रुपए प्रति यूनिट खरीदनी पड़ती है।