शारदीय नवरात्रि में अब बस एक दिन बाकि है। इस साल 15 अक्टूबर से नवरात्रि का आरंभ हो रहा है। ऐसे में देशभर में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों के स्वागत की तैयारियां जोरो पर हैं। हर ओर इस पावन पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, पूजा-पाठ से अलग लोग गरबा और डांडिया नाइट को लेकर भी बेहद एक्साइटिड हैं।

गौरतलब है कि नवरात्रि के 9 दिन किसी महाउत्सव की तरह मनाए जाते हैं। इन दिनों देशभर में माता दुर्गा की आराधना के साथ-साथ अलग-अलग शहरों में गरबा और डांडिया नाइट का आयोजन भी किया जाता है। लोग भी नवरात्रि शुरू होने से पहले ही अपने शहरों में होने वाले डांडिया नाइट आयोजन की जगह के बारे में सर्च करने लगते हैं। ऐसे में अगर आप दिल्ली या नोएडा में रहते हैं और गरबा डांडिया नाइट इवेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है। यहां हम आपको देश की राजधानी और उससे सटे नोएडा शहर की उन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पहुंचकर आप भी इन कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं।

नोएडा में यहां देखने को मिलेगा गरबा-डांडिया का रंग

अगर आप इस साल की अपनी नवरात्रि को हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहते हैं, तो 21 अक्टूबर की शाम सभी कामों को साइड कर स्टेडियम रोड गौर सिटी 1, सेक्टर 4, ग्रेटर नोएडा का रुख कर आएं। यहां शाम 5 बजे दुर्गा आरती के बाद शानदार गरबा और डांडिया नाइट का कार्यक्रम शुरू होगा, जो रात 11 बजे तक चलेगा।

कैसे बन सकते हैं हिस्सा?

बता दें कि ग्रेटर नोएडा सेक्टर चार में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रति व्यक्ति 499 रुपये फीस रखी गई है। आप वहां पहुंचकर सीधे 499 का भुगतान कर सकते हैं। जबकि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क है।

दिल्ली में यहां मचेगी धूम

अब बात दिल्ली की करें तो इस साल दिल्ली में राजवाड़ा पैलेस-बी 33, औद्योगिक क्षेत्र, जीटी करनाल रोड, अशोक विहार में गरबा और डांडिया की धूम देखने को मिलेगी। यहां इस कार्यक्रम का नाम ‘डांडिया मस्ती 2023’ रखा गया है। कार्यक्रम 19 अक्टूबर से शुरू होकर 23 अक्टूबर तक रहने वाला है। इससे अलग रेडिसन ब्लू होटल, द्वारका में भी गरबा और डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है जिसे ‘डिस्को डांडिया नाइट’ नाम दिया गया है।

कितनी है एंट्री फीस?

राजवाड़ा पैलेस, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के लिए 600 रुपये प्रति व्यक्ति फीस रखी है, जबकि रेडिसन ब्लू होटल में बुकिंग के लिए प्रति व्यक्ति 1,800 रुपये देने होंगे। टिकट की बुकिंग ऑनलाइन बुक माय शो के जरिए की जा सकती है।