सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा के कारण त्वचा रूखी और बेजान सी हो जाती है। कई बार चेहरे पर नमी की कमी होने के कारण स्किन खुरदुरी भी लगने लगती है और त्वचा टाइट हो जाती है। वहीं, सर्दियों में स्किन को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजों का उपयोग करते हैं।

ऐसे में अगर आपकी भी स्किन ठंड के कारण रूखी और बेजान हो गई है, तो आप नेचुरल तरीके से इसकी देखभाल कर सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, एलोवेरा में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ उसे सॉफ्ट और हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं।

चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से पहले क्या करें?

चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से पहले उसे सही से धोना जरूरी होता है। सर्दियों के मौसम में आप स्किन को हल्के गर्म यानी गुनगुने पानी से धो सकते हैं। इससे पोर्स खुलते हैं और स्किन पर जमी गंदगी आसानी से निकल जाती है। आप स्किन को क्लीन करने के लिए किसी माइल्ड फेसवॉश का भी उपयोग कर सकते हैं।

स्किन पर कैसे लगाएं एलोवेरा जेल

अब आप चेहरे की स्किन को सही से पोंछ लें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि स्किन पर हल्की नमी बनी रहे। इसके बाद आप हथेली पर थोड़ा एलोवेरा जेल लें और उसे उंगलियों की मदद से चेहरे और गर्दन पर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से लगाकर मसाज करें। इससे एलोवेरा जेल स्किन में सही से एब्जॉर्ब हो जाता है। आप इसे रात में भी लगा सकते हैं।

एलोवेरा जेल के साथ क्या मिलाएं?

आप एलोवेरा जेल के साथ नारियल तेल या बादाम तेल भी मिलाकर लगा सकते हैं। यह ड्राई स्किन वालों के लिए बेहतर होता है। मालूम हो कि सर्दियों में एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा की नमी बनी रहती है। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर निखार भी आता है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।