Vitamin C Toner: गर्मियां आते ही चेहरे का निखार कम होने लगता है। तेज धूप के चलते त्वचा की रंगत कहीं गायब होने लगती है। फेस की स्किन को टाइट करने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट अक्सर विटामिन C से युक्त टोनर इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। इससे न केवल स्किन में कसावट आती है बल्कि चेहरा ब्राइट और ग्लोइंग भी बनता है। यूं तो बाजार में टोनर के कई सारे ऑप्शन आपको आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन इन सभी में केमिकल तो होता ही है। लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में आप फ्री में घर पर फल के छिलके से भी टोनर तैयार कर सकते हैं। इसमें नेचुरल और स्किन फ्रेंडली इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इससे स्किन को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। इससे स्किन टाइट और रिफ्रेश रहती है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
संतरे के छिलके से बनाएं नेचुरल टोनर
संतरा सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे सिर्फ खाने से नहीं लगाने से भी स्किन को फायदा होता है। संतरे के छिलके को ब्यूटी को बढ़ाने के लिए कई तरह से यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो इसके छिलके को सुखाकर स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इसके साथ ही इससे टोनर भी तैयार कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसे बनाना और स्टोर करना बेहद आसान है।
संतरे के छिलके से कैसे बनाएं विटामिन C टोनर ? (How to make vitamin c toner at home with orange peel)
घर में संतरे के छिलके से टोनर बनाने के लिए सबसे पहले संतरे से छिलके निकालें। अब इन्हें किसी बर्तन में पानी डालकर उबालें। जब ये अच्छी तरह से उबल जाए तो दो बातों का ध्यान दें। एक तो इसका रंग नारंगी होने चाहिए और दूसरा बर्तन में पानी थोड़ा बचना चाहिए। ऐसा होने पर इस पानी को निकाल लें। इसके बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर मिलाएं। इसमें आप गुलाब जल भी मिक्स कर सकते हैं। इसके बाद इसको स्प्रे बॉटल में भर लें।
फेस पर कैसे लगाएं टोनर?
विटामिन सी टोनर को रात में सोने से पहले लगाने से रिजल्ट अच्छे मिलते हैं।
वहीं गर्मियों के दिनों में धूप से आने के बाद चेहरे पर जलन होने पर भी इसे लगाया जा सकता है।
फेस पर टोनर लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
एक रूई का छोटा टुकड़ा लेकर इसे टोनर में भिगोकर इसे अप्लाई करें।
आप इसे डायरेक्ट स्प्रे बोतल में भरकर चेहरे पर लगा सकते हैं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।