Homemade moisturizers: सर्दी के मौसम में स्किन ड्राई हो जाती है। ऐसे में स्किन की देखभाल के लिए मॉइस्चराइजर लगाना काफी बेहतर होता है। मॉइश्चराइजर लगाने से सर्दी में भी स्किन की चमक बरकरार रहती है। वैसे तो मॉइश्चराइजर को लोग मार्केट से खरीद कर लाते हैं और उपयोग करते हैं।
बेस्ट मॉइस्चराइजर क्रीम
क्या आपको पता है कि मॉइस्चराइजर को घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है। ऐसे में हम आपके लिए घर पर ही मॉइश्चराइजर बनाने की टिप्स लेकर आए हैं। आप यहां से देख कर आप आसानी से बना सकते हैं। वैसे भी हर किसी का स्किन टाइप काफी अलग-अलग होता है। ऐसे में सभी को अपनी स्किन टाइप के मुताबिक ही मॉइस्चराइजर का उपयोग करना चाहिए।
नेचुरल मॉइस्चराइजर बनाने की सामग्री
केसर नारियल तेल
गुलाब जल
इलायची
एलोवेरा जेल
घर पर कैसे बनाएं मॉइस्चराइजर?
घर पर मॉइस्चराइजर बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कप में केसर नारियल तेल को लें। अब आप इसमें दो चम्मच गुलाब के जल को मिला दीजिए। इसमें हल्के मात्रा में एलोवेरा जेल को भी डाल लें। अगर आप इसमें सुगंध ऐड करना चाहते हैं तो इसमें इलायची को भी डाल दीजिए। अब आप इसको कांच के जार में डालकर स्टोर कर सकते हैं। इसको फ्रिज में रखकर काफी समय तक स्टोर भी कर सकते हैं। आप इसको रात में सोने से पहले लगा सकते हैं।
त्वचा को नेचुरली करता है हाइड्रेट
नेचुरल मॉइस्चराइजर त्वचा को प्राकृतिक रूप से हाइड्रेट करता है। यह त्वचा की नमी को काफी लंबे समय तक बनाए रखता है और उसे नरम और चमकदार बनाता है। दरअसल, इसमें किसी भी तरह की कोई रसायन नहीं मिला होता है, ऐसे में यह संवेदनशील त्वचा के लिए भी सुरक्षित है। हर रोज इसका उपयोग करने से त्वचा लचीलापन होता है और चेहरे की झुर्रियां खत्म होती हैं।
अगर आप अपने घर पर ही च्यवनप्राश बनाना चाहते हैं तो यहां देखें आसान विधि